Bigg Boss Ott फेम Sana Sultan ने क्यों किया गुप-चुप निकाह? एक्ट्रेस ने बताई वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss Ott फेम Sana Sultan ने क्यों किया गुप-चुप निकाह? एक्ट्रेस ने बताई वजह

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम सना सुल्तान ने पिछले हफ्ते अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मोहम्मद वाजिद संग सीक्रेट

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम और फेमस सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर सना सुल्तान ने पिछले हफ्ते सऊदी अरब के मदीना में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मोहम्मद वाजिद संग गुप-चुप निकाह किया था. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने निकाह सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को हैरान कर दिया था. वहीं तब से हर कोई ये जानना चाह रहा था कि आखिर सना ने सीक्रेट शादी क्यों की? वहीं अब न्यूली ब्राइड सना ने इसकी हैरान कर देने वाली वजह का खुलासा किया है.

सना सुल्तान ने क्यों किया गुप-चुप निकाह?

दरअसल सोमवार को सना मुंबई में पैपराजी से मुखातिब हुई थीं. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी शादी को छुपाकर क्यों रखा था. एक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयरकिए गए एक वीडियो में सना ने कहा, “यह अचानक नहीं हुआ. मेरा हमेशा मानना ​​है कि इसे परमानेंट होने तक प्राइवेट रखें. जब भी कोई चीज बहुत खूबसूरत होती है, तो उसे नजर की वजह से निजी रखा जाता है” जब निकाह होता है, तब आप लोगों को बताओ, उसे पहले मत बताओ.” इस दौरान सना अपनी डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं.

सना ने अपने शौहर का नहीं दिखाया था चेहरा

‘आला गर्ल’ सना ने पहले अपने शौहर का चेहरा दिखाए बिना अपने निकाह की तस्वीरें शेयर करके फैंस को चौंका दिया था. उन्होंने 4 नवंबर, 2024 को मदीना में मोहम्मद वाजिद से शादी की शादी के कुछ ही दिन बाद, जोड़े ने 9 नवंबर, 2024 को अपना पहला उमरा पूरा किया था. इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सना ने इंस्टा पर शेयर की हैं.

सना ने कैप्शन में अपने शौहर के लिए कही थी ये बात

पिछले हफ्ते, जब सना ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी तो उन्होंने लिखा था, “अल्हम्दुलिल्लाह, मैं यह बताते हुए बहुत विनम्र और खुश हूं कि मुझे सबसे पवित्र और ड्रीमी वेन्यू मदीना में सबसे अमेजिंग इंसान, मेरे वाजिद जी, मेरे “विटामिन डब्ल्यू” के साथ निकाह का सौभाग्य मिला है. अच्छे दोस्त से लेकर लाइफ पार्टनर तक, हमारी जर्नी प्यार, पेशेंस और विश्वास का प्रमाण रही है.

सना ने आगे लिखा था, “जो बात मेरे दिल को प्राउड और हैप्पीनेस से भर देती है वह ये है कि हमने अपने रिश्ते को प्योर रखा- हलाल. आज की दुनिया में, जहां ऐसे ऑप्शन रेयर लग सकते हैं, खासकर मेरे जैसे मॉर्डन व्यू वाले इंसान के लिए, हम मजबूती से खड़े रहे. हम ऐसे समय में मिले जब हमारी आत्माओं को साथी की जरूरत थी, और प्योप इरादों और सच्चे प्यार के जरिये, हम एक-दूसरे के लिए सांत्वना बन गए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।