एक्टर अक्षय खन्ना इंडस्ट्री के जाने माने कलाकारों में से एक हैं. एक स्टार किड होने के बाद भी उन्होंने उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. विनोद खन्ना की जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बावजूद अक्षय ने वो मुकाम हासिल नहीं किया. वहीं, बात करें पर्सनल लाइफ की तो 49 साल की उम्र में भी अभिनेता कुंवारे हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय खन्ना ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि क्यों वो अभी तक किसी रिलेशनशिप में नहीं आए और अबतक उन्होंने शादी क्यों नहीं की. एक्टर ने कथित तौर पर खुलासा किया है कि वो खुद को मैरिज मटेरियल के रूप में नहीं देखते हैं. उनके हिसाब से वो शादी वाला जीवन जीने के लिए नहीं बने हैं.
शादी को लेकर अक्षय खन्ना ने क्या कहा था?
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक थ्रोबैक इंटरव्यू में, जब उनसे पूछा गया था कि क्या शादी कभी कार्ड पर थी, तो अभिनेता ने कहा था, “मैं खुद को (शादी करते हुए) नहीं देखता. जैसा कि वे कहते हैं, मैं मैरिज मटीरियल नहीं हूं. मैं उस तरह के लिए नहीं बना हूं… यह एक कमिटमेंट है, लेकिन लाइफस्टाइल में भारी बदलाव है. शादी सब कुछ बदल देती है. मैं अपनी लाइफ पर पूरी तरह कंट्रोल चाहता हूं. जब आप अपनी लाइफ किसी और के साथ शेयर करते हैं, तो आपका पूरा कंट्रोल नहीं हो सकता. आपको बहुत अधिक नियंत्रण छोड़ना होगा. आप एक-दूसरे की लाइफ शेयर करते हैं.”
क्या कभी बच्चा गोद लेंगे अक्षय खन्ना?
अक्षय ने बच्चों को गोद लेने की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए बताया, “मैं उस जीवन के लिए तैयार नहीं हूं. मेरी लाइफ को शेयर करने के लिए. चाहे वह शादी करना हो या बच्चे पैदा करना हो. वह भी आपके जीवन में काफी बदलाव लाता है. आपके लिए जरूरी हर चीज़ कम जरूरी हो जाती है क्योंकि बच्चे को ज्यादा महत्व मिल जाता है. इस तरह के बदलाव जीवन में आते हैं… और इस तरह के बदलाव जो आपको अपने जीवन में करने पड़ते हैं, वे वो चीजें नहीं हैं जो मैं करना चाहता हूं. मैं हार मानने को तैयार नहीं हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं भविष्य में भी ऐसा करने को तैयार होऊंगा.”