फेमस सिंगर अदनान सामी एक
बार चर्चे में हैं। अदनान सामी ने अपने इंस्टा अकांउट से सारी पोस्ट डिलीट कर दी
है। सिंगर ने सारे पोस्ट को डिलीट करने के बाद एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें
अलविदा लिखा दिख रहा है। सिंगर के फैंस ये देखकर बिल्कुल शाक्ड हो गए हैं। उन्हें
समझ नही आ रहा है अचानक ऐसा क्या हो गया जो सिंगर को सारे पोस्ट डिलीट करने पड़े।
इसके साथ ही कुछ लोगों को ऐसा लग रहा है कि ये अदनान के अपकमिंग प्रोजेक्ट का
प्रमोशन भी हो सकता है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।
सिंगर अदनान सामी ऐसे तो
अपने गानों की वजह से मशहूर है। फैंस को इनकी आवाज पसंद है। लेकिन पिछले कुछ दिनों
से सिंगर अपने गजब के टार्सफार्मेशन की वजह से चर्चे में थे। सिंगर ने सिर्फ 16
महीने में 145 किलो को वजन घटाया है। सोशल मीडिया पर सिंगर की जमकर तारीफ हो रही
थी। अदनान इंस्टा पर फैंस को अपने प्राइवेट लाइफ से अपडेट करते रहते थे। लेकिन अब
अचानक पोस्ट डिलीट करने की वजह से फैंस परेशान हो गए है। अदनान के इंस्टाग्राम पेज पर केवल एक पोस्ट है, जिसमें वीडियो पर
ALVIDA लिखा हुआ नजर आ रहा है। जहां कई लोग इसे अदनान के अगले
ट्रैक प्रमोशन की स्ट्रैटिजी बता रहे हैं वहीं कई फैन्स इस बात से परेशान हैं कि
उन्हें ये क्या हो गया। ‘लिफ्ट करा दे‘, तेरा चेहरा’ जैसे हिट गाने देने वाले
अदनान से लोग सवाल कर रहे हैं- अलविदा किसके, हम तो आपको यहीं देखकर
खुश होते हैं। एक यूज़र ने पूछा है- सर, क्या हुआ? एक अन्य फैन ने
लिखा है- कभी अलविदा ना कहना अदनान भाई।
कई सेलिब्रिटीज
अपने फिल्म या गाने के प्रमोशन के लिए इस तरह की स्ट्रैटिजी पहले भी अपना चुके है।
इसलिए फैंस को लग रहे है ये कोई प्रमोशनल स्टंट भी हो सकता है।