न्यूयार्क में लवबर्ड्स विराट-अनुष्का आखिर क्यों दे रहे हैं एंग्री लुक ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

न्यूयार्क में लवबर्ड्स विराट-अनुष्का आखिर क्यों दे रहे हैं एंग्री लुक ?

NULL

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा अनुष्का शर्मा की जोड़ी को सबसे चहेती जोड़ियों में एक माना है। यह जोड़ी कहीं भी हो कैमरे के फ्लैश की जगमगाहट इन्हें ढूंढ ही लेती है। एक तरफ जहां आईफा अवार्ड की शुरुआत हो गई है तो वहीं अनुष्का अपने बॉयफ्रेंड विराट कोहली के साथ न्यूयॉर्क में चिल कर रहीं हैं। यह दोनों लव-बर्ड्स न्यूयॉर्क में 14 और 15 जुलाई को होने वाले बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्‍म एकेडमी अवार्ड्स (IIFA) 2017 में साथ ही शिरकत करेंगे।

 

I seriously can’t define the cuteness of this picture?❤? #allaboutvirat #virushka #viratkohli

A post shared by Virat Kohli⚡ All About Virat? (@allaboutvirat) on

हाल ही में इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसे लोगों ने बहुत सराहा था। ऐसा कहा जाता है कि यह जोड़ी अपनी पर्सनल लाइफ खूब एन्जॉय करती है और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं। लेकिन विराट अनुष्का की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दोनों ग्रोसरी स्टोर में एक दूसरे को घूरते नज़र आ रहे हैं। दोनों ने अपनी-अपनी ट्रॉली का हैंडल पकड़ रखा है। हालांकि इस फोटो में ये लवबर्ड्स काफी अग्रेशन के साथ एक दूसरे की तरफ देख रहे।

 

The loveliest picture is here❤? love is in the air? #allaboutvirat #virushka #viratkohli

A post shared by Virat Kohli⚡ All About Virat? (@allaboutvirat) on

हमने कोहली को मैच के दौरान काफी आक्रामक अंदाज़ में देखा है लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का के साथ उनका यह हाव भाव कभी नहीं देखा गया है। ठीक इसी तरफ अनुष्का भी विराट को एंग्री लुक दे रहीं हैं। यह तस्वीर विराट कोहली के एक फैनपेज पर शेयर की गई है।

 

[EXCLUSIVE] Virat kohli and Anushka Sharma spotted together at London! #Rarepic #unseen #relationshipGoals #virushka #allaboutvirat

A post shared by Virat Kohli⚡ All About Virat? (@allaboutvirat) on

इससे पहले विराट कोहली ने खुद ही अपनी और अनुष्का की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए विराट ने लिखा ‘अपने प्यार के साथ बहुत ही जरूरी ब्रेक पर’।

 

Recent click with a fan. ?❤

A post shared by Virat Kohli⚡ All About Virat? (@allaboutvirat) on

इसके पहले सोशल मीडिया पर इन दोनों की एक और फोटो वायरल हुई। यह तस्वीर भी न्यूयॉर्क की सड़कों पर ली गई है। इस तस्वीर में विराट और अनुष्का हाथों में हाथ डाले न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते नज़र आ रहे हैं। मज़ेदार बात यह है कि इस तस्वीर में विराट बैग के साथ एक छतरी भी लिए हुए हैं।

Virat Anushka

Source

आपको बता दे कि विराट कोहली अभी छुट्टी पर है और अनुष्का शर्मा आईफा और संजय दत्त की बायोपिक का हिस्सा बनने के लिए अमेरिका पहुंची हैं। ऐसे में ये दोनों एक साथ मिलकर इस मौके को ख़ास बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।