Kapil Sharma के शो में क्यों 'नकली हंसी' हंसती थीं Archana Puran Singh Why Archana Puran Singh Used To Laugh 'fake Laugh' In Kapil Sharma's Show
Girl in a jacket

Kapil Sharma के शो में क्यों ‘नकली हंसी’ हंसती थीं Archana Puran Singh

कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ शुरू हो गया हैं लंबे समय के बाद एक बार फिर फैंस सुनील ग्रोवर को इस शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं बता दें सिर्फ सुनील ही नहीं, बल्कि इसमें कई पुराने चेहरे देखने को मिलने वाले हैं जज की कुर्सी पर बैठने वाली अर्चना पूरन सिंह शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि एक दिन मैं अपनी हंसी के लिए इतनी मशहूर हो जाऊंगी एक एक्ट्रेस के तौर पर मैंने हमेशा सोचा था कि मेरा अभिनय मशहूर हो जाएगा पहले खराब जोक पर भी हंसते थे, लेकिन मैं इस बात से खुश नहीं थी अर्चना ने बताया ये तब होता था, जब किसी जोक में पंच नहीं होता तो मेकर्स सोचते थे अर्चना की हंसी इसमें लगा देंगे तो पंच उठ जाएगा यहां तक कि लोगों को लगा ये औरत पागल है किसी भी बात पर हंस देती है मेरी हंसी की सच्चाई पर सवाल खड़े होने लगे थे अब मैं सच में अच्छे जोक्स पर ही हंसती हूं

image 539476image 6684013 3image 9644148 2image 7753709image 5709707 1image 2113448image 7586281image 3160484 1image 8965205image 4456223image 9916303image 3681119image 1439808 1

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।