अमिताभ ने जया से इस वजह से की जल्दी शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ ने जया से इस वजह से की जल्दी शादी

NULL

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के ओल्ड और अभी तक के गोल्ड कपल हैं। शायद ही ऐसा कोई होगा जो ऐसे खूबसूरत कपल को नहीं जनता होगा। अमिताभ और जया की शादी को 44 साल हो चुके हैं। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह दोनों कपल आज भी अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं। दोनों का विवाह 3 जून 1973 को हुआ था। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ और जया की प्रेम कहानी बहुत ही खूबसूरत है।

 Amitabh Jaya Bachchan

दोनों का मिलना एक साथ काम करना और आखिर में शादी के बंधन में बांध जाना इनकी यह कहानी भी किसी लीजेंड से कम नहीं । हालांकि बॉलीवुड में बहुत से ऐसे कपल स्टार है शायद हर किसी की कहानी इतनी अच्छी नहीं होती है। तो चलिए जानते है मुलाकात से लेकर शादी का यह सुहाना सफर अमिताभ और जाया का। दोनों की जोड़ी की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही काम है।

 Amitabh Jaya Bachchan

ऐसी जोड़ी तो सिर्फ सच ऊपर से ही बनकर आती है। इनकी मुलाकात तब हुई जब अमिताभ एक्टिंग में अपने कैरियर के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। इसी समय एक दिन फिल्मकार अब्बास के साथ वह पुणे स्तिथ फिल्म संस्थान में पहुंचे। वहीं इन दोनों की पहली मुलाकात हुई जया उनके सरल स्वभाव से बहुत प्रभावित हुई थी।

 Amitabh Jaya Bachchan

उन दिनों जया बच्चन मशहूर हीरोइनों में शुमार थी । बॉलीवुड में उनका एक अलग रुतबा हुआ करता था। उन दिनों अमिताभ सिर्फ एक साधारण से एक्टर थे। लेकिन शायद जया को यह यकीन हो गया था कि अमिताभ एक दिन जरूर बॉलीवुड के बहुत बड़े स्टार बनेंगे। उसके बाद वो एक फिल्म गुड्डïी के सेट पर मिले थे वह जया की इस बात का इजहार भी किया लेकिन लोगों ने इस बात का मजाक में ले लिया था।

 Amitabh Jaya Bachchan

बाद में जया की बात सच हुई और अमिताभ सदी के महानायक बन गए। एक चाट शो के दौरान दोनो साथ थे और समय अमिताभ ने अपनी लव स्टोरी के अनसुने राज खोले थे । अमिताभ ने कहा की सबसे पहले उन्होंने जाया को किसी मैगज़ीन के कवर पेज पर देखा था। वे उन्हे देखते ही प्रभावित हो गए थे। दोनों के फिल्म “एक नजर” में साथ काम किया और उसी दौरान दोनों को प्यार हो गया।

 Amitabh Jaya Bachchanभले ही चाहे अमिताभ को देखतेही जया प्रभावित हो गई लेकिन उनका प्यार पहली नजर वाला प्यार नहीं था दोनों ने एक दूसरे को जाना और समझाा उसके बाद साथ रहते-रहते दोनों को धीरे-धीरे एक दूसरे से प्यार हो गया जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली। फिल्म जंजीर में दोनों ने एक साथ काम किया था।

 Amitabh Jaya Bachchan

जब यह फिल्म हिट हो गई तो उसके बाद से ही उन्होंने एक पार्टी का विदेश में सेलिब्रिट करने का प्लान बनया लेकिन अमिताभ के पिता जी इस बात के लिए मंजूरी नहीं दी थी। उसके बाद अमिताभ ने जया से बहुत जल्द ही शादी करने का फैसला ले लिया और दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया।

 Amitabh Jaya Bachchan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।