कुछ कुछ होता है की अंजलि हो गयी है इतनी हॉट एंड सेक्सी की देखकर हो जाएँगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुछ कुछ होता है की अंजलि हो गयी है इतनी हॉट एंड सेक्सी की देखकर हो जाएँगे हैरान

NULL

90 के दशक में आयी सुपरहिट फिल्म ”कुछ कुछ होता है” तो आप सभी ने देखी भी होगी और पसंद भी खूब की होगी। यह 1998 में रिलीज हुई करन जौहर के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म करण जोहर ने डायरेक्ट की थी। फिल्म कुछ कुछ होता है ने  अपनी रिलीज़ के बाद तकरीबन सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे। इस फिल्म को इतनी कामयाबी मिली थी की दर्शको ने इस फिल्म के सभी किरदारों को सर आँखों पर बिठा लिया था। 18 सालों में इतनी बदली छोटी अंजली ।

2 291

फिल्म में शाहरुख खान ने राहुल खन्ना का किरदार निभाया था। उनकी बेटी अंजली का किरदार निभानने वाली अभिनेत्री सना अईद अब बहुत बड़ी हो चुकी हैं। आपको बता दें कि सना सईद अपने समय के प्रसिद्ध बच्चे अभिनेत्री में से एक है, उसने 8 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू किया था। सईद पूरी तरह अब बदल गई हैं।

2 293कुछ कुछ होता है की वो छोटी सी अंजलि तो आप सभी को याद होगी। जिसने शाहारुख और काजोल को मिलवाया था। लेकिन जब अंजलि ने फिल्म में शाहरुख और काजोल को मिलवाया तो आपको याद दिला दें कि अंजलि की एक्टिंग ने ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया था।

 

5 132इस कहानी में यह एक रोचक मोड़ था अब उस बच्ची ने अपने पापा को उनके पहले प्यार से मिलवाने की पूरी कोशिश की थी। इस फिल्म के बाद से अंजलि बहुत फेमस हो गई थी।  कुछ कुछ होता है फिल्म अभी तक दर्शको के दिल में बसी हुई है एक तरफ जहाँ काजोल और शाहरुख़ खान की एक्टिंग का जोर था वही नन्ही बाल कलाकार अंजलि ने भी दर्शको को अपनी अदाकारी से प्रभावित किया।

6 119

अंजलि के रोले ने उन्हें एक ही पल में बड़े स्टार्स के साथ लाके खड़ा कर दिया। कुछ कुछ होता है फिल्म अभी तक दर्शको के दिल में बसी हुई है एक तरफ जहाँ काजोल और शाहरुख़ खान की एक्टिंग का जोर था वही नन्ही बाल कलाकार अंजलि ने भी दर्शको को अपनी अदाकारी से प्रभावित किया। अंजलि के रोले ने उन्हें एक ही पल में बड़े स्टार्स के साथ लाके खड़ा कर दिया।

7 93

जी हां वहीं छोटी सी अंजलि अब 18 साल बाद काफी बदल गई है और शायद ही अब आप उस छोटी अंजलि को पहचान पाएं।  वहीं सना ने करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बतौर अभिनेत्री अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा। सना सईद जितनी 8 साल की उम्र में क्यूट दिखती थी उससे कई ज्यादा वह आज बड़े होकर खूबसूरत दिखाई देती हैं।

1 458

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।