कौन बनेगा Bigg Boss OTT 2 का विनर? क्या होगी प्राइस मनी, जानिए पूरी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कौन बनेगा Bigg Boss OTT 2 का विनर? क्या होगी प्राइस मनी, जानिए पूरी जानकारी

बिग बॉस के घर में इन दोनो अभी 6 कंटेस्टेंट मौजूद है एक बार फिर सीजन के टॉप

इन दिनों बिग बॉस का ओटीटी वर्जन लगातार लाइम लाइट में बना हुआ है इस शो ने इस बार जनता का काफी एंटरटेनमेंट किया है लिहाजा ये शो लोगों को भी काफी पसंद आया।इस शो में इस बार यूट्यूबर्स और कुछ टीवी और बॉलीवुड के सितारे नजर आए वही कुछ ही दिनों पहले बिग बॉस ओटीटी 2 को अपना पहला फाइनलिस्ट भी मिल गया है।
1691643033 whatsapp image 2023 08 10 at 10.13.57 am (1)
वही बता दे ये शो अब अपने फिनाले के काफी नजदीक पहुंच चुका है। ऐसे में इन दिनों जो सवाल सबसे ज्यादा लोगो के दिमाग में घूम रहा है को है बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर कौन बनेगा?धमाल मचा रहा ये शो अब अपने फिनाले से बस कुछ ही दिन दूर है।फिनाले में सिर्फ 4 दिन बचे बचे है और अब ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि बिग बॉस ओटीटी में इस बार किसके सिर पर ताज सजेगा?
1691643046 whatsapp image 2023 08 10 at 10.13.57 am (2)
बिग बॉस के घर में इन दोनो अभी 6 कंटेस्टेंट मौजूद है एक बार फिर सीजन के टॉप 5 चुनने की बारी जनता के पास आ गई है। वही ये देखना और दिलचस्प होने वाला है कि इस बार के टॉप 5 को कंटेस्टेंट कौन होंगे, क्योंकि इस बार टक्कर बराबर की होने वाली है। ऐसे में ये अनुमान लगायबजा रहा है कि शो के विजेता को 25 लाख की कैश मनी दी जाएगी।
1691643060 whatsapp image 2023 08 10 at 10.13.57 am (3)
बात दे, इन दिनों घर में एल्विश यादव, अभिषेक मलहान, पूजा भट्ट, बेबिका, जिया शंकर और मनीषा रानी मौजूद है। इसी के साथ मुकाबले की टक्कर भी इन्ही कंटेस्टेंट के बीच होने वाली है।वहीं आपको ये भी बताते चले कि बिग बॉस ओटीटी 2 में हाल ही में नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इस में इस हफ्ते मनीषा, एलविश और जिया घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट है। 
1691643071 whatsapp image 2023 08 10 at 10.13.57 am
फिनाले से पहले इन तीनो ने से एक घर से बाहर हो जाएगा और बिग बॉस को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल जाएंगे। वही ऐसे में शो में पूजा बेबीका और अभिषेक सेफ है।अब ये देखना और भी दिलचस्प है कि इन तीनों में से घर से बेघर कौन होगा।इसी के साथ आपकी बता दे, शो का फाइलें 14 अगस्त को जिओ सिनेमा पर होगा।अब देखना होगा जनता किसको सबस ज्यादा प्यार देकर शो का विजेता बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।