बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका
पादुकोण इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक है । सालों के करियर में दीपिका
ने ऐसे कमाल के रोल अदा किए है , जिसकी तारीफ करते लोग आज भी नहीं थकते है । दीपिका
पादुकोण के फैंस इस देश में ही नहीं , बल्कि पूरी दुनिया में है । दीपिका पादुकोण की
जबरजस्त फैन फॉलोइंग है और उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब रहते है, लेकिन आजकल
दीपिका नहीं बल्कि किसी और चेहरे ने लोगों के होश उड़ा रखे है । वो दीपिका नहीं
बल्कि उनके जैसी दिखने वाली कोई है । इस चेहरे को देखकर हर कोई यही जानना चाहता है
, कि आखिर ये है कौन ?
इंडस्ट्री में कई
कलाकारों के हमशक्ल है । कई ऐसे लोग है जिनकी शक्ल किसी न किसी बॉलीवुड कलाकार से
मिलती है । इससे पहले आलिया भट्ट की हमशक्ल दुनिया के सामने आ चुकी है । हाल ही
में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की हमशक्ल भी दुनिया के सामने आ गई है । इस
लड़की का चेहरा एकदम दीपिका से मिलता जुलता है । पहली नजर में आप भी देखेंगे तो ,
आप बता नहीं पाएंगे कि यह दीपिका नहीं , बल्कि उनकी हमशक्ल है ।
बॉलीवुड कलाकारों
के हर अंदाज को आम लोग कॉपी करना चाहते है । कोई उनके बोलने के अंदाज को कॉपी करता
है , तो कोई उनके फैशन सेंस को अपनाना चाहता है , लेकिन किसी शक्स का चेहरा अगर
किसी कलाकार से मिलने लगे तो इसकी चर्चा होने लगती है । कुछ ऐसा ही हुआ दीपिका
पादुकोण की हमशक्ल के साथ । दीपिका पादुकोण की हमशक्ल का नाम रिजुता घोष देब है।
रिजुता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर ट्रेंड कर रही है । उनकी
तस्वीरों ने फैंस को हैरत में डाल दिया है ।
रिजुता पेशे से डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। रिजुता की तस्वीरों को देखकर कोई उन्हें
दीपिका की हमशक्ल कह रहा है तो , किसी ने दीपिका पादुकोण 2.0 का नाम दे दिया है । आप भी इन तस्वीरों को देखेंगे
तो दीपिका की हमशक्ल को देखकर हैरानी में पड़ जाएगें ।
के वर्कफ्रंट की बात करें , तो दीपिका फिल्म ‘फाइटर’ में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ नजर आने वाली है । इसके
अलावा शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में भी दीपिका काम कर रही है ।