The Traitors में कौन है सबसे बदतमीज कंटेस्टेंट, जिसने शो में पार की सारी हदें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

The Traitors में कौन है सबसे बदतमीज कंटेस्टेंट, जिसने शो में पार की सारी हदें

अपूर्वा मुखीजा ‘द ट्रेटर्स’ में बनी की बदतमीज कंटेस्टेंट

अपूर्वा मखीजा, जिन्हें सोशल मीडिया पर ‘रिबेल किड’ के नाम से भी जाना जाता है, शो में अपने व्यवहार के चलते आलोचना का सामना कर रही हैं। शो की शुरुआत में ही अपूर्वा मखीजा ने उर्फी जावेद के साथ बहस कर डाली। अपूर्वा का विवाद यहीं नहीं रुका। शो के वरिष्ठ और सम्मानित अभिनेता आशीष विद्यार्थी के लिए भी उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस शो में 20 मशहूर हस्तियां हिस्सा ले रही हैं। कुछ कंटेस्टेंट्स गेम में गंभीरता से खेलते नजर आ रहे हैं, तो कुछ शो में खास दिखाई ही नहीं दे रहे। वहीं, एक प्रतियोगी ऐसी भी हैं, जो शो में नजर तो आ रही हैं, लेकिन अपने बर्ताव की वजह से लगातार विवादों में बनी हुई हैं। इस प्रतियोगी का नाम है अपूर्वा मुखीजा।

निशाने पर आई अपूर्वा

अपूर्वा मखीजा, जिन्हें सोशल मीडिया पर ‘रिबेल किड’ के नाम से भी जाना जाता है, शो में अपने व्यवहार के चलते आलोचना का सामना कर रही हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब अपूर्वा विवादों में घिरी हैं। इससे पहले ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में भी वह अपने बयानों को लेकर लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं। ‘द ट्रेटर्स’ में उन्हें खुद को सुधारने का एक और मौका मिला था, लेकिन उन्होंने फिर से वही पुरानी गलतियां दोहराईं।

उर्फी जावेद से भिड़ी

शो की शुरुआत में ही अपूर्वा मखीजा ने उर्फी जावेद के साथ बहस कर डाली। जब अपूर्वा एक दिन रो रही थीं, तो उर्फी ने दोस्ती के नाते उनका हाल पूछने की कोशिश की थी। मगर अपूर्वा ने उनके साथ बेहद रूखा व्यवहार किया, जिससे उर्फी को सबके सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। इस घटना के बाद उर्फी ने अपूर्वा से दूरी बना ली। सोशल मीडिया पर भी उर्फी के फैंस ने अपूर्वा के इस रवैये की कड़ी आलोचना की।

आशीष विद्यार्थी का किया अपमान

अपूर्वा का विवाद यहीं नहीं रुका। शो के वरिष्ठ और सम्मानित अभिनेता आशीष विद्यार्थी के लिए भी उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। पांचवें एपिसोड में अपूर्वा और सूफी एक साथ बैठे थे और दोनों आशीष विद्यार्थी के बारे में चर्चा कर रहे थे। इस दौरान अपूर्वा ने गाली देते हुए कहा, ‘आशीष क्या आदमी है यार, ये है भाई ट्रेटर। इसने मुकेश का मर्डर करा।’ उनका लहजा और शब्द चयन इस बात का संकेत था कि उन्हें सीनियरिटी का कोई लिहाज नहीं है।

Diljit Dosanjh की फिल्म Sardaar Ji 3 का सामने आया ट्रेलर, Hania Aamir के साथ दिखे एक्टर

जैस्मिन भसीन को कहा ‘बेवकूफ’

इतना ही नहीं, सर्कल ऑफ शक के दौरान जब जैस्मिन भसीन ने अपूर्वा मखीजा पर संदेह जताया, तो अपूर्वा ने भी बिना झिझक जैस्मिन को सार्वजनिक रूप से अपमानित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं एक ही बार में आपको समझा देती हूं, पहली बात तो आप बेवकूफ हो।’ इस प्रतिक्रिया से साफ जाहिर होता है कि अपूर्वा अपनी बात कहते समय शब्दों का बिल्कुल ध्यान नहीं रखतीं।

Apoorva Mukhija

सोशल मीडिया पर मिल रही कड़ी प्रतिक्रिया

अपूर्वा मखीजा के इस व्यवहार को लेकर अब सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है। कई दर्शकों ने उनके बर्ताव को गलत बताया है और कहा है कि शो में मुंहफट बनने की आड़ में किसी का अपमान करना सही नहीं है। अपूर्वा की इस बदतमीजी से न केवल उनके सह-प्रतियोगी परेशान हैं, बल्कि दर्शक भी अब उन्हें शो से बाहर देखना चाहते हैं। फिलहाल ‘द ट्रेटर्स’ में गेम के साथ-साथ अपूर्वा मखीजा का ये रवैया सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। देखना दिलचस्प होगा कि शो में उनके बर्ताव को लेकर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।