श्रीलीला का जन्म अमेरिका में हुआ था, लेकिन उनका पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ. इनकी मां बेंगलुरु में गायनेकोलॉजिस्ट हैं जबकि उनके पिता पेशे से बिजनेसमैन हैं
इन्होंने बहुत ही कम उम्र में भरतनाट्यम में ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था, 2021 में इन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. वहीं, साल 2022 में श्रीलीला ने दो दिव्यांग बच्चों को अडॉप्ट किया
एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने से पहले ही श्रीलीला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, इन्होंने साल 2019 में कन्नड़ फिल्म ‘किस’ से डेब्यू किया था
श्रीलीला अभी तक 10 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इनकी पहली फिल्म ‘किस’ सुपरहिट हो गई थी और तब से ये देखते ही देखते काफी सुर्खियों में आ गईं
‘किस’ के अलावा इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है जिसमें ‘भराते’, ‘बाय टू लव’, ‘जेम्स’, ‘धमाका’ और ‘भगवंत केसरी’ नाम शामिल है
श्रीलीला साउथ के कई दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुकी हैं, जिसमें मुरली और रवि तेजा हैं
इसके साथ ही श्रीलीला विजय देवरकोंडा के साथ ‘VD12’ और पवन कल्याण के साथ ‘उस्ताद भगत सिंह’ में दिखेंगीं
श्रीलीला ने जब फिल्मों में एंट्री ली थी तो वो उस वक्त 1 करोड़ फीस लेती थी, लेकिन पॉपुलैरिटी बढ़ते ही इन्होंने फीस में इजाफा कर दिया है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलीला अब एक फिल्म के करीबन 2 करोड़ चार्ज करती हैं
अपनी खूबसूरती के अलावा श्रीलीला सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, इनके इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं