Who Is Pushpa 2 Sreeleela: कौन हैं 23 साल की Sreeleela? दो बच्चों की हैं मां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Who is Pushpa 2 Sreeleela: कौन हैं 23 साल की Sreeleela? दो बच्चों की हैं मां

46742098312205068957020322322177835746010511n

श्रीलीला का जन्म अमेरिका में हुआ था, लेकिन उनका पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ. इनकी मां बेंगलुरु में गायनेकोलॉजिस्ट हैं जबकि उनके पिता पेशे से बिजनेसमैन हैं

46867208016745322966121848791570415097210100n

इन्होंने बहुत ही कम उम्र में भरतनाट्यम में ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था, 2021 में इन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. वहीं, साल 2022 में श्रीलीला ने दो दिव्यांग बच्चों को अडॉप्ट किया

46180951810526540665529174944548008713932433n

एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने से पहले ही श्रीलीला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, इन्होंने साल 2019 में कन्नड़ फिल्म ‘किस’ से डेब्यू किया था

45382459210239441763997608019693250810823260n

श्रीलीला अभी तक 10 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इनकी पहली फिल्म ‘किस’ सुपरहिट हो गई थी और तब से ये देखते ही देखते काफी सुर्खियों में आ गईं

4479339758249497357306325861715981424425352n

‘किस’ के अलावा इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है जिसमें ‘भराते’, ‘बाय टू लव’, ‘जेम्स’, ‘धमाका’ और ‘भगवंत केसरी’ नाम शामिल है

45082238511911824385536816831819549425408581n

श्रीलीला साउथ के कई दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुकी हैं, जिसमें मुरली और रवि तेजा हैं

4508494652182698185421981434599473661947475n

इसके साथ ही श्रीलीला विजय देवरकोंडा के साथ ‘VD12’ और पवन कल्याण के साथ ‘उस्ताद भगत सिंह’ में दिखेंगीं

43529975313456242594813181634599756108521351n

श्रीलीला ने जब फिल्मों में एंट्री ली थी तो वो उस वक्त 1 करोड़ फीस लेती थी, लेकिन पॉपुलैरिटी बढ़ते ही इन्होंने फीस में इजाफा कर दिया है

43468445110946774318172648095544964246259221n

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलीला अब एक फिल्म के करीबन 2 करोड़ चार्ज करती हैं

4392946809399606044688861751627273679318391n

अपनी खूबसूरती के अलावा श्रीलीला सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, इनके इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।