कौन हैं PM मोदी के EX बॉडीगार्ड? जिन्होंने ठुकरा दिया था 'Bigg Boss 18' का ऑफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कौन हैं PM मोदी के EX बॉडीगार्ड? जिन्होंने ठुकरा दिया था ‘Bigg Boss 18’ का ऑफर

पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व सिक्योरिटी स्‍टाफर लकी बिष्ट को बिग बॉस 18 का ऑफर मिला था. उन्होंने

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में इस बार कई बड़े बड़े स्टार्स नजर आ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व सुरक्षाकर्मी लकी बिष्ट को भी बिग बॉस 18 का ऑफर मिला था. उन्होंने इसे मना कर दिया था. लकी बिष्ट पूर्व स्नाइपर और रॉ एजेंट हैं.

लकी बिष्ट ने रिजेक्ट किया बिग बॉस

लकी बिष्ट ने कहा- रॉ एजेंट के तौर पर हमारी लाइफ सिक्योरिटी और मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घिरी होती है. बहुत कम लोगों को हम कौन है इसे लेकर सही जानकारी होती है. हमें कभी भी अपनी पहचान और पर्सनल लाइफ रिवील नहीं करने के लिए ट्रेन किया जाता है. हम इससे जुड़े हुए हैं. ये मेरी च्वॉइस है. मुझे खुशी है कि लोग इसे समझते हैं और सपोर्ट करते हैं. बता दें कि लकी बिष्ट हल्द्वानी उत्तराखंड से हैं. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के प्रोड्यूसर्स से मीटिंग के बाद उन्होंने ये निर्णय लिया.

लकी बिष्ट पर बनाई जाएगी फिल्म!

लकी बिष्ट ने आगे बात करते हुए बताया कि उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ में न आने का निर्णय टीम से बातचीत और बिग बॉस के निर्माताओं से मुलाकात करने के बाद लिया था. बता दें, पिछले साल पत्रकार एस हुसैन ने लकी बिष्ट की बायोग्राफी ‘हिटमैन: द रियल स्टोरी ऑफ एजेंट लीमा’ प्रकाशित की थी. इतना ही नहीं, बताया तो ये भी जा रहे है कि अब खबर है कि लकी बिष्ट पर एक फिल्म भी बनाई जा रही है. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।