कौन हैं महिमा चौधरी की बेटी अरियाना? जिसकी ख़ूबसूरती के चर्चे बॉलीवुड तक आ पंहुचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कौन हैं महिमा चौधरी की बेटी अरियाना? जिसकी ख़ूबसूरती के चर्चे बॉलीवुड तक आ पंहुचा

बॉलीवुड में अपने किरादर और अपने एक्सप्रेशन से सभी को घायल करने वाली महिमा चौधरी अभी भी लाखों

बॉलीवुड में अपने किरादर और अपने एक्सप्रेशन से सभी को घायल करने वाली महिमा चौधरी अभी भी लाखों दिलों पर राज करती हैं।  वही महिमा चौधरी की बिमारी के बारे में सुनकर हर किसी का मन दुखी हो गया हैं।  दरअसल एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में आ चुकी हैं। ब्रैस्ट कैंसर एक ऐसी बिमारी हैं जो किसी भी महिला को हो सकती हैं।  चाहे वो आम महिला हो या फिर कोई सेलिब्रिटी।महिला चौधरी ब्रेस्ट से लड़ रही हैं. इस बात की जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दी है, जिसमें उन्होंने महिमा को हीरो बताया है। वही इन सबके बीच महिमा चौधरी की बेटी अभी सबसे ज्यादा चर्चा की विषय बनी हुई हैं। 
1654776006 278016771 503110254814383 6929234992702517716 nमहिमा चौधरी की बेटी हुई चर्चित 
दरअसल महिमा के इस बिमारी के बारे में पता चलने के बाद एक्ट्रेस की बेटी जमकर सुर्खियां बटोर रही है।लोग इंटरनेट पर उनकी बेटी के बारे में सर्च करने लगे हैं। आखिर कौन हैं अरियाना चौधरी जो हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। महिमा चौधरी की लाडली अरियाना चौधरी महज 15 साल की हैं, लेकिन खूबसूरती और स्टाइल के मामले में वो कई बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं।  अपनी क्यूटनेस ने हर किसी को दीवाना बनाने वाली अरियाना अपनी माँ की तरह ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। 
1654775658 198701959 336358744562000 446690854486717281 nसोशल मीडिया पर खूब रहती हैं एक्टिव 
दरअसल एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर पोस्ट देखने के बाद लोग अब उनकी सुंदरता और उनकी क्यूटनेस के फैन हो रहे हैं।  वही अरियाना को कई बार उनकी माँ महिमा चौधरी के साथ स्पॉट भी किया गया हैं।  महज 15 साल की उम्र में आरियाना की ख़ूबसूरती देख लोग अब उनकी तुलना बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस के साथ कर रहे हैं।  और अब लोग उनके फोटोज पर जमकर  लाइक और कमैंट्स भी कर रहे हैं। 
1654775682 970515 mahimachaudhry arianmukerjee photos3बच्ची को पाने के लिए एक्ट्रेस ने की हैं कड़ी मेहनत 
1654775714 969220 mahimachaudhry arianamukherji1
दरअसल बहुत कम लोगों को पता है कि अरियाना के लिये महिमा चौधरी कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ चुकी हैं।महिमा ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। लेकिन ये शादी कुछ साल ही चली और 2013 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। वही महिमा चौधरी पति से अलग हो चुकी थीं, लेकिन उन्हें बेटी से दूर रहना बर्दाशत नहीं था। बस इस वजह से वो बेटी की कस्टडी लेने के लिये कोर्ट पहुंच गईं और अंत में वैसा ही हुआ जैसा वो चाहती थीं। ,महिमा को उनकी बेटी की कस्टडी आखिरकार मिल ही गयी।  वेल इसी के साथ हम भी जल्द से जल्द महिमा चौधरी के ठीक होने की उम्मीद करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।