कौन है Lin Laishram, जिसके साथ Randeep Hooda ने रचाई है शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कौन है Lin Laishram, जिसके साथ Randeep Hooda ने रचाई है शादी

Randeep Hooda Lin Laishram Couple
Randeep Hooda Lin Laishram Couple
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी रचा ली है।
Randeep Hooda Lin Laishram Couple
47 वर्षीय अभिनेता ने 10 साल छोटी लिन लैशराम से मैतेई रीति-रिवाज में शादी की है।
Untitled Project 47 10
आइए जानते है कि लिन लैशराम कौन है और वह क्या काम करती है?
Untitled Project 48 11
बता दें, लिन मणिपुर की रहने वाली है और एक मॉडल, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं।
Untitled Project 49 10
लिन एलीट मॉडलिंग एजेंसी मुंबई से जुड़ी हुई थीं, साथ ही इंडिया फैशन वीक, न्यूयॉर्क ब्राइडल वीक जैसे फैशन शोज से भी वह जुड़ी रहीं हैं।
Untitled Project 51 12
लिन अपना Shampoo Sana नाम का ज्वेलरी ब्रांड चला रही हैं।
Untitled Project 50 11
लिन ने 2007 में ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया था। इसके बाद 2014 में उन्हें ‘मैरी कॉम’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।
Untitled Project 52 10
लिन ने 2008 में शिलांग में आयोजित मिस नॉर्थ ईस्ट में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। इसमें वो पहली रनर अप रहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।