कौन हैं हिंदी को राष्ट्रभाषा नहीं मानने वाले किच्चा सुदीप, बॉलीवुड के कई मूवी में कर चुके हैं काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कौन हैं हिंदी को राष्ट्रभाषा नहीं मानने वाले किच्चा सुदीप, बॉलीवुड के कई मूवी में कर चुके हैं काम

कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच भाषा को लेकर ट्व‍िटर वॉर ने तूल पकड़ लिया

कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच भाषा को लेकर ट्व‍िटर वॉर ने तूल पकड़ लिया है।यह मामला ट्व‍िटर पर जमकर वायरल हो रहा हैं और अब ये पूरी तरह चर्चा का विषय भी बना हुआ है। वही  इस विवाद की शुरुआत किच्चा के एक बयान से हुई, जिसपर उन्होंने कहा था क‍ि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है। और  उनका ये कहना बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को रास नहीं आया और उन्होंने किच्चा को हिंदी में ट्वीट कर जवाब दिया।  और्ब दोनों के बीच काफी जुगलबंदियां भी चली। लेकिन अब ऐसे में लोग ये जानना चाहते हैं की आखिर कौन हैं ये किच्चा सुदीप जिन्होंने इतना बड़ा बयान दे दिया।  तो चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं की कौन हैं  किच्चा सुदीप
1651129672 fg sample (64)
सुपरस्टार किच्चा सुदीप की ये हैं असली पहचान 
दरसअल किच्चा सुदीप साउथ के सुपरस्टार कहे जाते हैं। किच्चा सुदीप के फ‍िल्मी कर‍ियर में कन्नड़ फिल्में हमेशा प्रमुखता पर रही हैं, पर उन्होंने साइड बाई साइड तेलुगू, तमिल और हिंदी फिल्मों में भी अपने एक्ट‍िंग टैलेंट का पर‍िचय दिया है।   उन्हें कन्नड़ मूवी स्पर्श, नंदी, किच्चा, माई ऑटोग्राफ के लिए जाना जाता है। वही क‍िच्चा सुदीप आज साउथ इंडस्ट्री ही नहीं बल्क‍ि हिंदी ऑड‍ियंस के बीच भी जाने माने चेहरे हैं, पर उनकी इस सफलता को हास‍िल करने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी।  
1651129683 main qimg c088715c0b73eb069cafb6626e996e60 lq
सफलता पाने के लिए करनी पड़ी भारी मस्सकत 
दरसअल किच्चा ने 25 साल पहले 1997 में फिल्म Thayavva से एक्ट‍िंग लाइन में एंट्री ली थी।  इसके बाद उन्हें सपोर्ट‍िंग रोल्स मिले। जिसके बाद फिल्म स्पर्श और 2001 में Huchcha में किच्चा को लीड रोल मिला।और  ये दोनों ही फिल्में किच्चा के कर‍ियर का गोल्डन गेट साब‍ित हुए। वही साल 2008 में किच्चा ने राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी हॉरर ड्रामा फूंक से बॉलीवुड डेब्यू किया।   राम गोपाल वर्मा के साथ किच्चा के इस हिट ने बॉलीवुड में उनके लिए रास्ता खोल दिया। अभी किच्चा ने सफलता का स्वाद बस चखना शुरू ही किया था। आगे उन्हें और भी कई अच्छे स्क्र‍िप्ट्स मिले और शोहरत मिली। 
1651129705 eh4nylnvgaazqty
भाईजान के साथ कर चुके हैं काम 
वही किच्चा सुदीप ने बॉलीवुड के भाईजान के साथ भी स्क्रीन साझा कर चुके हैं।  दरसअल एक्टर ने सलमान खान संग दबंग 3 में साउथ के विलन के रूप में किरदार निभाया हैं।  जहां मशहूर किच्चा सुदीप ने दबंग 3 में भी अपने निगेट‍िव रोल इमेज से सबको इम्प्रेस कर दिया। और  दबंग 3 में किच्चा विलन बनकर भी लोगों के दिलों पर छा गए।  
1651129721 salman dabbang 3
छोटे पर्दे पर भी कमाया खूब नाम 
1651129732 kichchasudeep recovered 300421 1200 screengrab
वही किच्चा ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्क‍ि छोटे पर्दे पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।  जहां किच्चा ने ब‍िग बॉस के कन्नड़ वर्जन के फर्स्ट सीजन की भी होस्ट‍िंग कर चुके हैं। बतौर होस्ट वे दर्शकों को काफी पसंद आए और आगे उन्होंने कन्नड़ ब‍िग बॉस के पांच सीजन होस्ट करने की डील साइन की।  साथ ही किच्चा को कन्नड़ सिनेमा के सबसे टैलेंटेड और सफल अभ‍िनेताओं में ग‍िना जाता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।