बॉलीवुड की कई हसीनाएं अपनी खूबसूरत की वजह से लाखों दिलों पर राज करती हैं। मगर पर्दे पर दिखाई देने वाली सुंदरता ज्यादातर सिर्फ मेकअप का कमाल होता है। कई एक्ट्रेसेस सिल्वर स्क्रीन पर बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लगती हैं लेकिन असल जिंदगी में बिना मेकअप के उन अदाकाराओं को पहचान पाना भी मुश्किल होता है।
वहीं कुछ अभिनेत्रियां बिना मेकअप के भी उतनी ही सुंदर दिखाई देती है जितना की वो पर्दे पर दिखती हैं। वैसे बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जो शादी और बच्चों के बाद भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। मगर आज हम आपको ऐसी अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सुंदरता लोगों को अपना दीवाना बना देती है।
साउथ की ये अदाकारा जितनी हसीन बड़े पर्दे पर मेकअप के साथ लगती है। उससे कई गुना खूबसूरत वो असल जिदंगी में नजर आती है। ना सिर्फ सुंदरता बल्कि फिटनेस के मामले में भी इस एक्ट्रेस का कोई जवाब नहीं है। शादी और दो बच्चों को जन्म देने के बाद भी इस हसीना की खूबसूरती में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है।
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं साउथ की एक्ट्रेस की खूबसूरती कि दुनिया भर में दीवाने हैं। उन्ही अभिनेत्रियों में से एक खूबसूरत अभिनेत्री काव्या माधवन हैं, जिनकी उम्र 37 साल हो चुकी है। मगर उम्र के इस पड़ाव पर भी मलयालम एक्ट्रेस की खूबसूरती और उनकी फैन फॉलोइंग में किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिलती है।
बता दें कि साल 2005 में काव्या ने एक फिल्म निर्देशक से शादी की थी। उनके दो बच्चें भी हैं। इस वक्त उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ अच्छी चल रही हैं। काव्या माधवन ने साल 1991 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में एंट्री की थी। काव्या ने महज 18 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। साल 1999 में आई काव्य की पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।