जब स्टार्स के रिश्ते जुड़ते हैं, तो उनके फैंस बेहद खुश होते हैं, और जब उन रिश्तों के टूटने की खबर सामने आती है, तो इनके चाहने वालों के दिल भी टूट जाते हैं।
इस साल की शुरुआत में ही भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के अलग होने की खबरों ने उनके चाहने वालों के दिल तोड़ दिए हैं दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।
चहल ने अपने अकाउंट से धनश्री के साथ सभी तस्वीरें हटा दी हैं जिसने दोनों के अलग होने की अफवाहों को और हवा दे दी।
इन खबरों के बीच चहल और धनश्री सोशल मीडिया पर खूब सर्च किए जा रहे हैं। उनके फैंस उनसे जुड़ी बातों को जानना चाहते हैं
धनश्री वर्मा ने अपनी पहचान एक डांसर के रूप में बनाई है, वे एक फेमस डेन्टिस्ट भी हैं। सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली धनश्री वर्मा ने रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में हिस्सा लिया था।
शो ‘झलक दिखला जा 11’ के फाइनल तक भी पहुंची थीं। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने डांस से धमाल मचा दिया
धनश्री वर्मा के यूट्यूब चैनल पर करीब 2.79 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वे बेहतरीन डांसर की कैटेगरी में गिनी जाती हैं, और उन्होंने ये पॉपुलैरिटी डांस कोरियोग्राफी से हासिल की है।
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा अपने यूट्यूब चैनल, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, इंस्टाग्राम और कोरियोग्राफी के जरिए जमकर कमाई करती हैं।
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के एक करीबी का कहना है कि दोनों की तलाक की खबर सही हैं। उनके मुताबिक कपल का तलाक लेना तय है, बस ऑफीशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।