कौन है Hardik Pandya की दीवानी? एक्ट्रेस क्रिकेटर को लेकर सरेआम बोली में उनसे प्यार करती हूं Who Is Crazy About Hardik Pandya? The Actress Openly Said About The Cricketer That She Loves Him
Girl in a jacket

कौन है Hardik Pandya की दीवानी? एक्ट्रेस क्रिकेटर को लेकर सरेआम बोली में उनसे प्यार करती हूं

भारतीय क्रिकेट हार्दिक पांड्या पिछले कुछ वक्त से निजी जिंदगी को लेकर खबरों में हैं। हल ही में नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें हार्दिक पांड्या पर क्रश है।

  • भारतीय क्रिकेट हार्दिक पांड्या पिछले कुछ वक्त से निजी जिंदगी को लेकर खबरों में हैं
  • इशिता ने कहा- हार्दिक पांड्या एक महान क्रिकेट ऑलराउंडर है

450483605 2189060484812683 5128148365678820488 n

 

हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी ने हाल ही में फैंस को खबर दी थी कि दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। डाइवोर्स के बाद, सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से जोड़ा जा रहा था। इसके बाद, ये खबर सामने आई थी कि भारतीय मूल की ब्रिटिश गायिका जैस्मिन वालिया और हार्दिक एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें हार्दिक पांड्या बहुत पसंद हैं।

हार्दिक पांड्या को लेकर इशिता ने कहा



नताशा स्टेनकोविक से शादी के 4 साल बाद हार्दिक पांड्या का हाल ही में तलाक हुआ है। तब से टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी की पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां काफी तेज हैं। अब उनकी लव लाइफ को लेकर हवा एक्ट्रेस इशिता राज के ताजा बयान ने दे डाली है। दरअसल हाल ही में इशिता ने फिल्मीज्ञान को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उनसे हार्दिक पांड्या को लेकर सवाल पूछा गया। जिस पर इशिता ने कहा- हार्दिक पांड्या एक महान क्रिकेट ऑलराउंडर है। जब वो क्रीज पर होते हैं तो उनको बल्लेबाजी करते हुए देखने में मजा आता है। आई लव हिम, मिडिल ऑर्डर में वह भारतीय क्रिकेट टीम की जान हैं। वाकई वह मेरे पसंदीदा क्रिकेटर में से एक हैं।

450098728 18441509365021143 2916198269740755537 n

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं इशिता

इशिता राज निर्देशक लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचानामा सीरीज और सोनू के टीटू की स्वीटी में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाब में भी इशिता ने अहम भूमिका अदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।