कौन है Ayushmann Khurrana की 'चुम्मा कुरैशी', कपिल शर्मा के शो में हुआ बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कौन है Ayushmann Khurrana की ‘चुम्मा कुरैशी’, कपिल शर्मा के शो में हुआ बड़ा खुलासा

आयुष्मान खुराना ने हुमा कुरैशी को एक दिलचस्प निकनेम दिया था जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने ‘द कपिल

बॉलीवुड अदाकारा
हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज महारानी के सीजन 2 को लेकर सुर्खियों
में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस अपनी वेब सीरीज का जमकर प्रमोशन कर रही है। इसी बीच
हुमा कुरैशी द कपिल शर्मा शो में बतौर गेस्ट नजर आने वाली हैं। इस दौरान कपिल और
हुमा काफी दिलचस्प बातें करते दिखने वाले हैं। शो में कपिल शर्मा एक्ट्रेस को उनके
निक नेम चुम्मा कुरैशी कहकर चिढ़ाते है जिसके बाद वह हुमा खुलासा करती है कि ये नाम
उनके आयुष्मान खुराना ने दिया है और इस नाम के पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है।

1663227647 301868942 128432073056868 7053966757828100539 n

दरअसल, हुमा कुरैशी अपनी वेब सीरीज महारानी 2 के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में आने वाली हैं। इस दौरान कपिल शर्मा और हुमा कुरैशी एक दूसरे
की टांग खिचांई करते नजर आने वाले हैं। प्रोमो वीडियो में कॉमेडियन हुमा की एंट्री पर हुमा-हुमा गाना गाने लगते है। जिसके बाद हुमा भी कपिल के लिए भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना गाते दिखाई देती है।

बता दें कि शो में कपिल अदाकारा हुमा को चुम्मा कुरैशी कहकर चिढ़ाएंगे। और हुमा भी ये नाम सुनते ही अपना
फेस छुपाने लगेगी। जिसके बाद कपिल उनसे पूछते हैं कि
उन्हें यह नाम कैसे मिला? यह सुनकर हुमा कुरैशी बहुत जोर से हंसी और फिर उन्होंने
कॉमेडी किंग के सेट पर यह खुलासा किया कि यह नाम उन्हें बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान
खुराना ने दिया था। आयुष्मान ही उन्हें मजाक में चुम्मा कुरैशी कहकर बुलाते हैं।

1663227747 267740372 970656950471895 8692669165766327150 n

इस निकनेम के पीछे की स्टोरी बताते हुए अभिनेत्री कहती है कि उन्होंने एक्टर
आयुष्मान खुराना के साथ एक म्यूजिक एल्बम में काम किया था। इस दौरान दोनों काफी
अच्छे दोस्त बन गए थे और हुमा मजाक में आयुष्मान को आयुष मैन कहकर बुलाने लगी थी
जो सुपर मैन जैसा साउंड करता है। इसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने
उन्हें चुम्मा कुरैशी कह दिया था और वो आज तक उन्हें उसी नाम से बुलाते है और चिढ़ाते
हैं।

1663227660 301848949 597640125347281 395234933892305619 n

वेब सीरीज महारानी की बात करें तो इसका पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया
था। महारानी के पहले सीजन के सुपरहिट होने के बाद से ही फैंस इसके दूसरे सीजन का
बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही महारानी के सीजन 2 में हुमा कुरैशी के अलावा सोहम
शाह
, अमित सियाल,
प्रमोद पाठक, दिब्येंदु भट्टाचार्य और अनुजा साठे अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।