इस हफ्ते कौन छाया TV पर? FMN रेटिंग्स में ये रहे टॉप 10 स्टार्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस हफ्ते कौन छाया TV पर? FMN रेटिंग्स में ये रहे टॉप 10 स्टार्स

FMN रेटिंग्स की टॉप 10 सूची में Anupama ने मारी बाजी

इस हफ्ते की FMN रेटिंग्स में टीवी इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स का खुलासा हुआ है। अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से नंबर 1 की पोजीशन पर कब्जा किया। आयशा सिंह, समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित ने भी टॉप 4 में जगह बनाई। श्रद्धा आर्या ने प्रेग्नेंसी ब्रेक के बाद वापसी की है, जिसे फैंस ने सराहा।

टीवी इंडस्ट्री ( TV Industry)की इस हफ्ते की FMN रेटिंग लिस्ट सामने आ चुकी है और हमेशा की तरह इस बार भी कुछ सितारों ने दर्शकों के दिलों पर राज किया है। टॉप पर एक बार फिर से ‘अनुपमा’ फेम (Anupama Fame) रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का नाम चमका है, जिन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से नंबर 1 की पोजीशन पर कब्जा कर लिया है। उनके बाद आयशा सिंह (Ayesha Singh), समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) और चौथे नंबर पर अकेले मेल एक्टर रोहित पुरोहित ( Rohit Purohit) ने जगह बनाई है। टॉप 10 लिस्ट में भाविका शर्मा ( Bhavika Sharma), प्रणाली राठौड़ ( Pranali Rathod ), हिबा नवाब (Hiba Nawab) , अद्रिजा रॉय (Adrija Roy), खुशी दुबे (Khushi Dubey) और श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) भी शामिल हैं। श्रद्धा ने हाल ही में अपने प्रेग्नेंसी ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी की है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। जानिए इस हफ्ते किस सितारे ने मारी बाज़ी और किसने छोड़ी छाप

Anupama

रुपाली गांगुली बनीं नंबर 1

टीवी की ‘अनुपमा’ ( Anuapama )यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो छोटे पर्दे की बेमिसाल क्वीन हैं। उनका शो लगातार टॉप पर बना हुआ है और इस बार भी उन्होंने नंबर 1 की पोजीशन पर कब्जा जमाया है।

Ayesha Singh

आयशा सिंह और समृद्धि शुक्ला का जलवा

दूसरे स्थान पर रहीं आयशा सिंह (Ayesha Singh), जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। वहीं तीसरे नंबर पर समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) का नाम है, जिनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।

Rohit Purohit

रोहित पुरोहित बने टॉप मेल एक्टर

चौथे नंबर पर रोहित पुरोहित ( Rohit Purohit) ने बाज़ी मारी है। इस लिस्ट में ज्यादातर एक्ट्रेसेज़ के बीच रोहित का नाम आना दिखाता है कि उन्होंने अपनी जगह बहुत मेहनत से बनाई है।

Cannes film festival: Aishwarya Rai ने सादगी भरे अंदाज़ में लूटी महफिल, एक्ट्रेस के आगे सब पड़े फीके

टॉप 10 में ये सितारे भी शामिल

पांचवे स्थान पर भाविका शर्मा, छठे पर प्रणाली राठौड़, सातवें पर हिबा नवाब, आठवें पर अद्रिजा रॉय, नौवें पर खुशी दुबे, और दसवें पर श्रद्धा आर्या शामिल हैं। श्रद्धा की वापसी के बाद दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।