फिल्ममेकर करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों में काफी इंटरेस्ट रहता है. वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में करण खुलकर बात करते नजर आते हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बता दिया है कि वो किसे डेट कर रहे हैं. करण का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. करण का ये पोस्ट काफी मजेदार है. जिसे देखकर लोग खूब हंस भी रहे हैं. उन्होंने बताया है कि जिसे वो डेट कर रहे हैं वो उनके बिल भी भरते हैं.
किसके प्यार में हैं करण जौहर?
जी हां, 52 साल के करण जौहर प्यार में हैं। इसका खुलासा भी खुद फिल्ममेकर ने किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह प्यार में हैं। इसी के साथ उन्होंने ये भी बता दिया है कि वह किसके प्यार में हैं। करण जौहर ने पिछले साल कहा था कि वह सिंगल हैं, लेकिन अब अपने हालिया पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वह किसी को डेट कर रहे हैं। किसे, इसके बारे में भी उन्होंने अपने इसी पोस्ट में बताया है।
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर किया प्यार का इजहार
करण जौहर ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसके साथ उन्होंने अपने 17.2 मिलियन फैंस को बता दिया कि वह आखिर किसे डेट कर रहे हैं। अपने पोस्ट में करण ने लिखा- ‘मैं इंस्टाग्राम को डेट कर राह हूं। वो मुझे सपने दिखाता है, मेरी बात सुनता है। मुझे अपने सपनों को फॉलो करने के लिए प्रेरित करता है। यहां तक कि ये मेरे खर्चे भी उठाता है। तो आखिर मैं इससे प्यार क्यों ना करूं?’ करण जौहर का ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं।
अकेलेपन के बारे में बात कर चुके हैं
बीते साल दिवाली के दौरान करण ने अकेलेपन के बारे में बात की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था- ‘दिवाली की रातें, इतनी मुलाकातें, इतनी सारी बातें, भीड़ में फिर भी तन्हाई, सिंगल स्टेटस से कब होगी जुदाई.’