अपने जुड़वा बच्चों के साथ टाइम स्पेंट कर रहे Gautam Rode ने शेयर किया ट्विंस संग एक्सपीरियंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने जुड़वा बच्चों के साथ टाइम स्पेंट कर रहे Gautam Rode ने शेयर किया ट्विंस संग एक्सपीरियंस

एक्टर ने अपने पेरेंटिंग के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा- मुझे वास्तव में इस चीज से ख़ुशी

टीवी के पॉपुलर रियल लाइफ कपल पंखुड़ी और गौतम रोड़े हाल ही में जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने है फ़िलहाल ये कपल इन दिनों अपने पेरेंटिंग को एन्जॉय कर रहा है ऐसे में ये दोनों अपने बच्चों के साथ खुलकर टाइम स्पेंट करते हुए दिखाई दे रहे है।इसी बीच जुड़वां बच्चों के पिता बने गौतम अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है इसी के साथ उन्होंने अपने बच्चों के साथ जुड़ा एक्सपीरियंस भी शेयर किया है।
1692169523 [image] 206105
मीडिया रिपोर्ट की माने तो गौतम रौड़े ने बताया कि इन दिनों वो अपने बच्चों के साथ बेहद अच्छा टाइम स्पेंट करने के साथ साथ ख़ुशी के पल एन्जॉय कर रहे है।एक्टर ने बताया जब हम उन्हें गोद में लेते है तो मैं और मेरी वाइफ लगातार मुस्कुराते रहते है, पेरेंट्स बनना यकीनन एक ब्लेसिंग है इसको हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि पेरेंट्स बनने के बाद कैसा महसूस होता है।ये बेहद ही वंडरफुल एक्सपीरियंस है।
1692169534 [image] 3355634
अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा-‘ मेरी बेटी लगातार शोर मचती है और कई तरह के एक्सप्रेशन देती है वह अपनी आखें खोलती है और फिर अचानक बंद कर लेती है और उसके चेहरे पर हमेशा आधी स्माइल होती है, कभी-कभी उसकी स्माइल स्ट्रेच भी हो जाती है और उसके बाद उसकी बात ये होती है कि ‘मैंने बहुत काम किया है, इसीलिए मैं अब रोऊंगी।इसी के साथ एक्टर ने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा मेरा बेटा मुंह फूलता है जबकि मेरी बेटी एक्सप्रेशन क्वीन है।
1692169543 [image] 9767517
एक्टर ने अपने पेरेंटिंग के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा- मुझे वास्तव में इस चीज से ख़ुशी और काफी संतुष्टि मिलती है और मुझे अपने बच्चों को देखकर अच्छा महसूस होता है।गौतम ने आगे कहा- मैं उनसे प्यार करना चाहता हूं और उनको प्रोटेक्ट करना चाहता हूं.. उन्हें रोज देखना और उनके साथ रहना एक ब्लेसिंग है।इसी के साथ बता दे, गौतम का बच्चों की नाम करण सेरेमनी सितम्बर के पहले हफ्ते में होगी।
1692169553 [image] 7678673
इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें, पंखुड़ी और गौतम ने साल 2018 में शादी की थी और इस कपल ने इस साल अप्रैल में अपने बेबी की घोषणा की थी और 25 जुलाई को इनके घर में दो नन्हे मेहमनों ने जन्म लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।