सिद्धार्थ शुक्ला को विदाई देते वक़्त संभावना सेठ के पति अविनाश द्विवेदी को पुलिस ने मारा चांटा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिद्धार्थ शुक्ला को विदाई देते वक़्त संभावना सेठ के पति अविनाश द्विवेदी को पुलिस ने मारा चांटा?

सीड को अंतिम विदाई देने के लिए एक्ट्रेस संभावना सेठ अपने पति अविनाश द्विवेदी के साथ पहुंची थी

सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक की वजह से 40 साल की उम्र में निधन हो गया। जिसके बाद कल यानी शुक्रवार को सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन हो गए। ऐसे में श्मशान घाट पर सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के लिए कई दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। इस दुख के माहौल के बीच कुछ ऐसा हो गया जिसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, सीड को अंतिम विदाई देने के लिए एक्ट्रेस संभावना सेठ अपने पति अविनाश द्विवेदी के साथ पहुंची थी और अब इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
1630738478 sambhavan at funeral
इस वीडियो में संभावना सेठ और उनके पति अविनाश द्विवेदी, मुंबई पुलिस के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, वीडियो में संभावना सेठ, उनके पति अविनाश और उनके साथ मौजूद कुछ बाकी लोग मुंबई पुलिस से बहसबाजी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि संभावना कह रही हैं कि पुलिस ने उनके पति अविनाश को थप्पड़ मारा है, वहीं पुलिस वाले कहते दिख रहे हैं कि मारा नहीं है। वीडियो में नजर आ रहा है कि अविनाश के चेहरे पर हाथ रखकर पुलिसकर्मी ने उन्हें पीछे की तरफ धक्का दिया। इस बात से पहले अविनाश भड़के और फिर संभावना। 
1630738551 sambhavan at funeral1
हालांकि इस पूरे मामले की मुख्य वजह क्या है इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वहां भीड़ को संभालते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने संभावना के पति को पीछे हटाने के लिए धक्का दे दिया। इतना ही नहीं धक्का देते समय पुलिस अधिकारी ने संभावना के पति अविनाश के मुंह पर हाथ रखकर पीछे ढ़केला। इसे देखकर संभावना भड़क गईं और उनकी पुलिस वालों से बहस हो गई। इस बीच इस घटना क वीडियो शूट हो गया जिसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के बाद से लगातार देखा जा रहा है। 
1630738009 135741541 714720342738703 8912568531820029633 n
इस घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड है जिसमें संभावना पुलिस वालों से घिरी नजर आ रही हैं। सबसे पहले अविनाश के एक दोस्त ने पुलिस वाले से कहा कि आपने उन्हें छुआ कैसे। इसके बाद अविनाश ने पुलिस वाले के मारने की बात उठायी। इसी बीच संभावना ने पति अविनाश को अपनी तरफ खींचा और उनकी बहस शुरू हो गई। आखिर में सब संभावना को पुलिस पर चिल्लाने से रोक रहे थे लेकिन संभावना अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पा रही थी। 
1630737820 shehnaaz 3
सिद्धार्थ शुक्ला कि बात करे तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने टीवी में डेब्यू किया। सिद्धार्थ को ‘बालिका वधू’ से बड़ी पहचान मिली। इसके बाद ‘बिग बॉस 13’ के विनर बनकर लोगो के दिलो पर छा गए। सिद्धार्थ हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ में नजर आए थे। लेकिन सिद्धार्थ के निधन की खबर सुनकर फैन्स और सितारे हैरान रह गए थे। वही शहनाज़ का इस वक़्त बुरा हाल है। उन्हें इस सदमे से बाहर आना में अभी वक़्त लगेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।