Deepika की पिक्चर शेयर करते हुए फैंस को दी हेल्थ अपडेट, पति Shoaib ने बताया बीवी का हाल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Deepika की पिक्चर शेयर करते हुए फैंस को दी हेल्थ अपडेट, पति Shoaib ने बताया बीवी का हाल!

हाल ही में माता-पिता बने शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कर के घर नन्हे कदमो ने अपनी दस्तक दी।

टीवी जगत की मोस्ट फेमस एंड लविंग जोड़ी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर हाल ही में नन्हे कदमो ने कदम रखा हैं। जी हाँ..! दीपिका ने 21 जून की सुबह ही एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। हालाँकि ये एक प्री-मच्योर डेलिवेरी थी लेकिन अब माँ और बच्चा दोनों ही ठीक बताये जा रहे हैं।  हाल ही में पापा बने शोएब ने खुद ये खुश खबर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी और कहा था कि सबकुछ ठीक है। वहीं अब शोएब ने दीपिका की अस्पताल के बिस्तर से भी एक तस्वीर शेयर की है। 
1687601770 334599883 513968537572732 5662070354402304360 n
हॉस्पिटल के बैड पर बैठी दीपिका की शेयर की तस्वीर 
1687601783 355822278 921641295563967 4785844782050656422 n
शोएब ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल के बिस्तर पर बैठी दीपिका कक्कड़ की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में एक्ट्रेस के आगे खाने की ट्रे रखी हुई है और वे कैमरे के लिए तस्वीर क्लिक कराते हुए स्माइल कर रही हैं। तस्वीर को पोस्ट करन के साथ शोएब ने वाइफ दीपिका का हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा है. वह ठीक है। 
अपने प्री-मच्योर बेबी की हेल्थ के लिए मांगी दुआ 
1687601794 dipika kakkar shoaib ibrahim are blessed baby boy
वहीं इससे पहले ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में शोएब ने अपने प्रीमैच्योर बेबी के बारे में भी कई बात की थी साथ ही साथ उनका बच्चा अभी प्री-मच्योर हैं तो सभी से उसके लिए दुआ मांगने के लिए भी अपील करते हुए उन्हें देखा गया था। उन्होंने कहा था, “आप लोग जानते हैं कि दीपिका और मैं एक बेबी के पेरेंट्स बन गए हैं. लेकिन मैं इससे ज्यादा बात नहीं कर पाऊंगा. ये एक प्रीमैच्योर बेबी है और वह एक इनक्यूबेटर में है. इसलिए मैं चाहता हूं कि आप सभी यह जानें और बच्चे के लिए दुआ करें.”
2018 मं रचाई थी शादी 
1687601952 untitled project (20)
टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल ने अपने पहले शो ससुराल सिमर का से टीवी जगत में एंट्री मारी थी जिस शो के दौरान ही दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ गयी जिसके बाद साल 2018 में दोनों ने मुस्लिम धर्म के अनुसार एक दूसरे संग शादी रचा ली और शादी की पूरे पांच साल बाद दीपिका ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया। इससे पहले दीपिका का एक बार मिसकैरेज भी हुआ था जिसके बारे में कपल ने खुद सबको हाले दिल सुनाया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।