कहते हैं जहां चाह होती है वहीं राह होती है। इस कहावत को पूरी तरह से सही साबित करती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस अलंकृता सहाय (Alankrita Sahai)। जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले Miss India का खिताब हासिल किया था। इतना ही नहीं उन्होंने इसके साथ-साथ 7 टाइटल भी हासिल किया है। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म ‘बैंड ऑफ महाराजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेटेड हुई हैं। एक्ट्रेस ने Punjab Kesari.com के साथ Exclusive बातचीत के दौरान अपनी स्ट्रगल जर्नी के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की और कई खुलासे भी किए।
‘बैंड ऑफ महाराजा’ ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेटेड है कैसा फील हो रहा?
एक्ट्रेस ने कहा कि इंडिया से इस फिल्म का ऑस्कर की लिस्ट में पहुंचना ही हमारे लिए बहुत बड़ी बात थी। हमने और हमारी टीम ने बड़ी शिद्दत से मेहनत की है। मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। जो प्यार मिल रहा है उसके लिए हमलोग बहुत ज्यादा खुश हैं।
क्या Miss इंडिया बनने के बाद एक्टिंग में कदम रखना आसान होता है?
एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि यह टाइटल जीतने के बाद आपको इस प्लेटफॉर्म के जरिए आगे बढ़ने के लिए एक सीढ़ी मिल जाती है। मिस इंडिया बनने के बाद आपके पास एक प्लेटफॉर्म बन जाता है। आपके लिए चीजें थोड़ी आसान हो जाती है। क्योंकी एक पहचान मिल जाती है, लेकिन आगे की जर्नी आपके अपनी मेहनत और काबिलियत पर डिपेंड करता है।
मिस इंडिया की स्ट्रगल जर्नी कैसी रही?
एक्ट्रेस ने बताया कि मैं पहले Raw एजेंट बनना चाहती थी और अपने देश के लिए कुछ करना चाहती थी। मेरी दोस्त ने मिस इंडिया के लिए मेरी पिक्चर्स भेजी थी। उसके बाद मुझे कॉल आया और सारी डिटेल्स बताई गई, लेकिन जब मैं पहुंची तो असली युद्ध शुरू हुआ क्योंकि वहां दस हजार लड़कियों के बीच में टॉप 16 में आना बहुत बड़ी बात है क्योंकि वहां इतनी सुंदर-सुंदर लड़कियां होती हैं, जिनका ये बचपन से सपना होता है, लेकिन मैंने मिस इंडिया जितने के बाद 7 टाइटल इंटरनेशनली जीते जो हमेशा मेरे साथ जुड़े रहेंगे।
इंडस्ट्री में काम करना किसके लिए ज्यादा डिफिकल्ट है मेल या फीमेल?
इस सवाल पर एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए कहा कि दोनों के लिए ही डिफिकल्ट है मगर लड़कियां अब थोड़ी अवेयर हो गई हैं। स्ट्रांग और सपोर्टिव हो गई हैं और ना कहना उन्होंने सीख लिया है कि काम मिला न मिले, लेकिन रिस्पेक्ट मिलना चाहिए और उन्हें इन सब चीजों से डील करना आ गया है। लड़कों को भी पता है की अगर उन्होंने कुछ किया तो उनकी बैंड बजनी तय है और इन सब चीजों से लड़को को भी डील करना पड़ता है।
Saif Ali Khan के साथ जो इंसिडेंट हुआ उस पर क्या कहेंगी?
एक्ट्रेस ने कहा कि ये इंसिडेंट जिनको मजाक लगता है यह बहुत गलत बात है किसी को ट्रोल ना करें। किसी के घर में जानलेवा हमला हुआ है। उनकी फैमिली और बच्चे थे घर में इसके लिए कुछ ना कुछ होना चाहिए। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ भी ऐसा पहले हो चुका है, जब उन्हें 2 घंटे चाकू के नोंक पर रखा था। जैसे-तैसे उन्होंने अपनी जान बचाई थी। पैपराजी को भी हर चीज नहीं दिखानी चाहिए।
आप किस रियलिटी शो में जाना चाहती हैं?
रियलिटी शो को लेकर एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें खतरों से खेलना पसंद है। उन्हें चैलेंजेस लेना भी काफी पसंद है। इसलिए वो “खतरों के खिलाड़ी” में जाना पसंद करेंगी।
Upcoming प्रोजक्ट कौन से हैं?
एक्ट्रेस ने बताया कि वो साउथ की एक बड़ी फिल्म कर रही हैं और उनकी ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म भी रिलीज होने वाली है। साथ ही वो एक बड़े शो में भी नजर आने वाली हैं। इतना ही नहीं वो एक बड़े पंजाबी फिल्म और सॉन्ग में भी नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि वो अपनी जर्नी को एन्जॉय करना चाहती हैं और अपने प्रोजेक्ट्स के जरिए आगे बढ़ना चाहती हैं।