Akshaya Tritiya पर कौन से रंग के कपड़े पहनना माना जाता हैं Shubh - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Akshaya Tritiya पर कौन से रंग के कपड़े पहनना माना जाता हैं Shubh

अक्षय तृतीया: पीला और हरा रंग पहनने के फायदे

Free Vector Happy celebration akshaya tritiya day

अक्षय तृतीया का दिन हिन्दू धर्म के अनुसार काफी शुभ माना जाता है।

Download Akshaya tritiya celebration decorative background for free

मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर सोना और चांदी खरीदने से घर में धन का आगमन होता है।

Akshaya Tritiya

इस वर्ष अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को पड़ रही है, इसी बीच आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.

From Aachho

अक्षय तृतीया पर पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है।

download 38

पीला रंग भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है, जिससे घर में समृद्धि आती है।

janhvi kapoorSleevless Blouse : गर्मियों में इन Sleevless Blouse Designs से अपने लुक को बनाए Stylish Pooja hegde

इस दिन सुनहरे रंग के कपड़े पहनना भी शुभ माना जाता है, ये रंग सोने और धन का संकेत देता है।

download 40

देवता कुबेर का यह रंग प्रिय माना जाता है, जिससे घर में धन की कमी नहीं होती।

download 37

अक्षय तृतीया पर शक्ति का प्रतीक लाल रंग भी शुभ माना जाता है, साथ ही इससे सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है।

MANGAL DEVTA

लाल रंग मंगल का रंग है इसलिए इसे मंगलकारी माना जाता है।

download 42

हरा एक खुशहाली का रंग है, यही कारण है कि अक्षय तृतीया पर हरा रंग पहनना शुभ माना जाता है।

download 43

हरा रंग प्रकृति से जुड़ा होता है और इससे माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।