बॉलीवुड के दमदार एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है। ये हमला उनके घर पर ही हुआ है। बताया जा रहा है कि एक्टर के घर में चोर घुस आए थे, इसी दौरान उन पर हमला किया गया। एक्टर को अब लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की जांच करने में पुलिस जुटी हुई है। अब इस पूरी वारदात के दौरान करीना कपूर और बच्चे कहां थे? ये सवाल हर एक फैन के मन में उठ रहा है। इसी बीच करीना कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी भी वायरल होने लगी है। एक्टर की पत्नी क्या कर रही थीं, कहां थी, इसके बारे में आपको बताते हैं।
हमले के वक्त कहां थीं करीना कपूर?
बीती रात हुए इस हमले के दौरान सैफ अली खान की फैमिली भी घर पर ही मौजूद थी. वाइफ करीना कपूर और बच्चे तैमूर और जेह भी घर पर ही मौजूद हैं. इस हादसे से वे डर गए. करीना कपूर सैफ अस्पताल लेकर नहीं गईं. सैफ का सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर एक्टर को जख्मी हालत में हॉस्पिटल लेकर गईं और देर रात करिश्मा कपूर भी पहुंच गईं. 4 बजकर 30 मिनट तक करिश्मा पहुंच चुकी थीं.
इस तरह हुआ हमला
बताया जा रहा है कि सैफ अली खान की पीठ पर चोर ने हमला किया है। चोरी की नीयत से घर में घुसा शख्स मेड के साथ हाथापाई कर रहा था, तभी वहां सैफ पहुंचे और मेड को बचाने की कोशिश करने लगे और इसी दौरान चाकू घोंपा गया और इसके चलते एक्टर की पीठ पर माइनर इंजरी हुई। फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और केस रजिस्टर किया जा रहा है। इस दौरान करीना कपूर खान भी घर पर मौजूद थीं। ऐसे में सैफ अली खान अपने मुंबई आवास पर परिवार के साथ ही थे।
इस फिल्म में नजर आएंगी करीना
बात करें करीना कपूर के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही ‘तख्त’ में नजर आएंगी। आखिरी बार एक्ट्रेस ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं। वहीं सैफ अली खान भी इन दिनों सिनेमा में वक्त बिता रहे हैं। आखिरी बार एक्टर ‘देवरा पार्ट 1’ में निगेटिव रोल निभाते नजर आए थे।