'आपकी शर्म कहा चली गई'? Disha Parmar ने मोनोकनी पहन फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, हुई ट्रॉल्लिंग का शिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘आपकी शर्म कहा चली गई’? Disha Parmar ने मोनोकनी पहन फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, हुई ट्रॉल्लिंग का शिकार

मां बनने वाली एक्ट्रेस दिशा इस फेज को खुल कर एन्जॉय कर रही है, एक्ट्रेस को प्रेगनेंसी के

टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते है’ कि एक्ट्रेस दिशा परमार और उनके परिवार वालो की ख़ुशी सातवें आसमान पर है, दरअसल एक्ट्रेस बहुत जल्द ही खुशखबरी देने वाली है। दिशा इन दिनों प्रेग्नेंट है और अपने प्रेगनेंसी फेज को काफी एन्जॉय करती दिखाई दे रही है। वही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव दिखाई देती है और अपने चाहने वालों को अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट देती रहती है।
1689760886 335757962 1190957131788149 3938753377683025927 n
मां बनने वाली एक्ट्रेस दिशा इस फेज को खुल कर एन्जॉय कर रही है, एक्ट्रेस को प्रेगनेंसी के दौरान भी काम करते हुए देखा जा रहा है। हाल ही में अपने बिजी शेडूल से कुछ समय निकला और खुद को पैंपर किया साथ उसकी कुछ खास तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडियाअकाउंट पर शेयर की है। सामने आई इस तस्वीर में एक्ट्रेस को मोनोकनी पहने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा रहा है।
1689760911 347396311 3373498726204442 5430590573938162733 n
सामने आई दिशा की इस फोटो को कुछ लोग जहा पसंद कर रहे है तो वही कुछ लोग उनकी इस तस्वीर पर भर-भर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे है। एक्ट्रेस की मोनोकनी पहनने इस तस्वीर पर दिशा के फैंस उनसे नाराज होते हुए दिखाई दिए और देखते ही देखते एक्ट्रेस ट्रॉल्लिंग का शिकार हो गयी।

बता दे, एक्ट्रेस की इस ड्रेस पर यूजर लगातार कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे है- एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- हमे तो सिंपल वाली पंखुड़ी ही पसंद है , आप मेरी फवौरिट हो बट आज के लिए नहीं। एक और यूजर ने कहा- आप खूबसूरत है और स्मार्ट भी लेकिन इस पिक्चर में आप जची नहीं।एक और यूजर ने कहा आपकी शर्म कहा चली गई? एक अन्य यूजर ने यहाँ तक कह डाला आप सिंपल कपड़ो में ही अच्छी लगती हो ऐसे कपड़ो में नहीं।
1689760978 screenshot 1
1689760983 screenshot 2
1689761014 screenshot 3
1689761018 screenshot 4
वर्क फ्रंट की बात करे तो इन दिनों दिशा ‘बड़े अच्छे लगते है’ के तीसरे सीजन में नजर आ रही है और प्रेगनेंसी के दौरान एक्ट्रेस लगातार शूट करती दिखाई दे रही है। बता दे, इस शो को पहले सीजन जितना रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। खैर इन सब से हटकर एक्ट्रेस ने अभी तक ट्रॉल्लिंग को लेकर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।