कब होगा तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार? जानिए किसके इंतज़ार में अबतक रुका है एक्ट्रेस का परिवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कब होगा तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार? जानिए किसके इंतज़ार में अबतक रुका है एक्ट्रेस का परिवार

तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए- काबुल’ के सेट पर अपने को-एक्टर शीजान

तुनिषा शर्मा का नाम अब हर किसी की जुबान पर है। एक्ट्रेस ने बेहद ही कम समय में एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाया लेकिन अब उनकी आत्महत्या की खबर ने सभी को हिला कर रह दिया है। हमेशा खुश दिखने वाली तुनिषा शर्मा कुछ ऐसा भी कर सकती हैं इस बात का किसी को अंदाजा भी नहीं था। वहीं जो बात सबको चौंका गई वो ये थी कि एक्ट्रेस ने अपने शूटिंग सेट पर ही अपनी जान दे दी। 
तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए- काबुल’ के सेट पर अपने को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में फांसी लगा ली। उनके निधन की खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री और उनके को-स्टार्स सदमे में हैं। वहीं, इस मामले की जांच अब पुलिस कर रही है। एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड शीजान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिनपर एक्ट्रेस को मौत के लिए उकसाने के आरोप हैं। 
1672055546 tunisha sharma live updates sheezan khan
रिपोर्ट्स की मानें तो अब एक्ट्रेस की बॉडी को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स आने के बाद अब 27 तरीक यानी कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। खबर के मुताबिक, तुनिषा का परिवार उनकी मौसी के मुंबई पहुंचने का इंतजार कर रहा है। 
1672055555 5b5c414af3
दरअसल, एक्ट्रेस के निधन की खबर मिलने पर उनकी मौसी 26 दिसंबर को ही मुंबई पहुंचने वाली थीं, लेकिन क्रिसमस फेस्टिवल की वजह से वो मुंबई नहीं पहुंच सकीं। जिसके चलते 26 दिसंबर यानी आज तुनिषा का अंतिम संस्कार नहीं किया गया। लेकिन अब रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार कल होगा। हालांकि अभी तक समय और जगह को लेकर परिवार की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है।
1672055568 261222041429 63a91fa53297ctunisha sharma
आपको बता दें, एक्ट्रेस की मौत के बाद ये खबर भी सामने आई है कि तुनिषा शर्मा पिछले कुछ समय से एंजायटी और डिप्रेशन से गुजर रही थीं। वहीं एक्ट्रेस के परिवार वालों ने उनके बॉयफ्रेंड पर कई गंभीर आरोप लगाए है। ऐसे में देखना होगा कि क्या शीजान खुद को बेगुनाह साबित कर पाएंगे या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।