कब होगी एक्टर तनुज महाशब्दे की शादी, एक्टर ने बताए अपने वेडिंग प्लान्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कब होगी एक्टर तनुज महाशब्दे की शादी, एक्टर ने बताए अपने वेडिंग प्लान्स

शो में अय्यर का किरदार निभाने वाले एक्टर तनुज महाशब्दे ने कहा है कि वो 2021 में शादी

टीवी दुनिया के सबसे पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में क्या चल रहा है ये आपको पता ही रहता है, लेकिन इस शो में काम करने वाले लोगो की असल ज़िंदगी में क्या चल रहा है ये कम ही लोगो को पता होता है। इस शो के फैंस को अपने मनपसंद किरदार की रियल लाइफ डिटेल्स जानना हमेशा ही अच्छा लगता है।   
1604382788 75545969 499762630639388 2868164947994458705 n
इस शो के सभी एक्टर्स ने अपनी अलग पहचान बना रखी है। हालांकि, इस वक़्त अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अय्यर खबरों में हैं। जी हां, अय्यर ने सुर्खियां बटोरी हुई हैं और वो भी अपनी शादी की वजह से।
1604382808 30926330 2010882322573699 2463649071265480704 n
दरअसल, शो में अय्यर का किरदार निभाने वाले एक्टर तनुज महाशब्दे ने कहा है कि वो 2021 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। ये बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे की अभी अय्यर शादीशुदा नहीं हैं। अब एक्टर ने हाल ही में मीडिया इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी है और उनका कहना है भगवान ने चाहा तो वो 2021 में शादी कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को लेकर कहा है कि हमारी जोड़ी को लोग पसंद करते हैं और हम अच्छे से शूट करते हैं, लेकिन सेट के बाहर हम दोनों अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ में रहते हैं।
1604382824 70476630 157780908626613 8947460945189578610 n
वहीं, शो में उनकी और बबीता जी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। इसमें तनुज एक साउथ इंडियन किरदार निभाते हैं और बबीता जी शो में उनकी पत्नी हैं। बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता असल जिंदगी और किरदार में भी काफी ग्लैमरस हैं, जिसकी वजह से भी उन्हें शो में खास पहचान मिली हुई है। तनुज मध्यप्रदेश से हैं और फिर भी शो में साउथ इंडियन टोन में काफी अच्छी हिंदी बोलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।