वरुण धवन को पिता डेविड धवन ने कहा था फुस्की हीरो, रोने लगे थे वरुण..बताया पूरा वाक्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वरुण धवन को पिता डेविड धवन ने कहा था फुस्की हीरो, रोने लगे थे वरुण..बताया पूरा वाक्या

हाल ही में एक्टर वरुण धवन ने अपने एक फिल्म के सेट से जुड़ी एक वाक्या को शेयर

बॉलीवुड के फेमस फादर-सन
डूओ से एक है वरुण धवन औऱ डेविड धवन की जोड़ी। दोनों कई मूवी में साथ काम कर चूके
हैं।
दोनों के बीच हमेशा खास
बॉन्डिंग देखने को मिलती है. हालांकि
, कई बार एक्टर को अपने पिता के गुस्से का भी सामना करना पड़ा है। हाल ही में एक्टर वरुण धवन ने अपने एक फिल्म के सेट से
जुड़ी एक वाक्या को शेयर करते हुए बताया कि कैसे डेविड धवन ने पूरे सेट के सामने
वरुण को फटकार लगाई ही थी। सिर्फ इतना ही नहीं वरुण को इस बात से इतनी तकलीफ हुई
कि वो सेट पर रोने लगे थे।

David Dhawan back home after being hospitalsied for a week, Varun Dhawan  says he is 'recovering well' | Entertainment News,The Indian Express

एक मीडिया इंटरेक्शन में जब वरुण धवन से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें अपने पिता से डांट
सुननी पड़ी है
? इस पर एक्टर ने
फिल्म मैं तेरा हीरो के दौरान का एक किस्सा बताया
, जब भरी महफिल में डेविड धवन उनपर भड़क
 गए थे। वरुण कहते हैं, मैं सेट पर एक बाइक सीन कर रहा था, तभी मैं अचानक गिर गया और हाथ में चोट आ गई, खून बहने लगा। तभी मेरे पिताजी ने माइक पर सबके
सामने कहा
, ‘अरे अरे अरे,
नाजुक बच्चे को लग गई. बहुत ही नाजुक फिल्म से
आया है ना…इनको समझाओ यार हमारे पास टाइम नहीं है ऐसे फुस्की हीरो के लिए

When Varun Dhawan was scolded by his father David Dhawan in front of the  entire crew: 'Naazuk bachche ko lag gayi' | Entertainment News,The Indian  Express

वरुण आगे बताए कि कैसे वह आंसू बहाते हुए अपनी वैनिटी वैन में
चले गए थे। उनके मुताबिक
, उनके भाई रोहित
धवन हंसते हुए उनके पास आए और कहा कि
मेरे भाई तुम उस फिल्म में काम कर रहे हो जिसका निर्देशन पिता कर रहे हैं,
ना की मां। उनका प्यार ऐसा ही है‘. वैसे इससे पहले भी कई बार वरुण अपने पिता से
मिली डांट के बारे में बता चुके हैं। एक बार एक्टर ने कहा था
, ‘अभी तक मेरी किसी फिल्म को भी 100% लोगों
द्वारा नहीं पसंद किया गया है
, एक दिन मैं 100%
लेकर आऊंगा और पापा को दिखाऊंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।