बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला लाइमलाइट मे आने का एक भी मौका नहीं छोड़ती। लेकिन कही ना कही ये भी सच है कि एक्ट्रेस अपने काम से कम और कॉन्ट्रोवर्सीज और लव अफेयर्स के चलते ज़्यादा सुर्खियां बटोरती है। वही इन दिनों उर्वशी के खबरों मे बने रहना का एक बड़ा कारण ऋषभ पंत है।
इस बीच उर्वशी एक बार फिर खबरों में हैं और इस बार वजह उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट है। उर्वशी ने अब नो मेकअप लुक में एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर कैप्शन की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ऋषभ पंत की बात करते हुए एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।
अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड और सिजलिंग फोटोज शेयर करने वालीं उर्वशी ने एक बेहद सादी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में न सिर्फ उर्वशी बिना मेकअप नजर आ रही हैं, बल्कि साथ ही साथ एकदम देसी अंदाज में साड़ी पहने दिख रही हैं। तस्वीर को देखकर लग रहा है कि ये उनकी किसी फिल्म या एड प्रोजेक्ट के शूट की फोटो है। फोटो थोड़ी ब्लर भी है, जिसमें उर्वशी छत के किनारे दीवार के पास खड़ी दिख रही हैं।
उर्वशी ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मौत से पहले भी एक और मौत होती है, देखो जरा अपनी मोहब्बत से दूर होकर।’ सोशल मीडिया पर न सिर्फ उर्वशी की तस्वीर बल्कि कैप्शन की भी चर्चा हो रही है। ट्रोल्स उर्वशी के पोस्ट पर ऋषभ पंत का नाम लेकर अलग- अलग कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा है- ‘ऋषभ कमेंट कर दो’।
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘RP बताओ’? अब इस कैप्शन के जरिए उर्वशी ने किसकी तरफ इशारा किया है, ये तो वही बता सकती हैं। लेकिन यूजर्स को तो एक बार फिर से मजे लेने का मौका मिल गया। आपको बता दे, दोनों की अनबन की खबरें लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही है और इसी बीच उर्वशी की मोहब्बत को लेकर नई पोस्ट ने लाइमलाइट लूट ली है।