उर्वशी रौतेला ने मोहब्बत पर किया पोस्ट तो ट्रोलर्स को आ गई ऋषभ पंत की याद, देखिये मज़ेदार कमेंटस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्वशी रौतेला ने मोहब्बत पर किया पोस्ट तो ट्रोलर्स को आ गई ऋषभ पंत की याद, देखिये मज़ेदार कमेंटस

इन दिनों उर्वशी के खबरों मे बने रहना का एक बड़ा कारण ऋषभ पंत है। उर्वशी एक बार

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला लाइमलाइट मे आने का एक भी मौका नहीं छोड़ती। लेकिन कही ना कही ये भी सच है कि एक्ट्रेस अपने काम से कम और कॉन्ट्रोवर्सीज और लव अफेयर्स के चलते ज़्यादा सुर्खियां बटोरती है। वही इन दिनों उर्वशी के खबरों मे बने रहना का एक बड़ा कारण ऋषभ पंत है। 
1663242216 087d87398a71950d337f3172a4f26bdd
इस बीच उर्वशी एक बार फिर खबरों में हैं और इस बार वजह उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट है। उर्वशी ने अब नो मेकअप लुक में एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर कैप्शन की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ऋषभ पंत की बात करते हुए एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।
1663242230 rishabh pant and urvashi rautela
अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड और सिजलिंग फोटोज शेयर करने वालीं उर्वशी ने एक बेहद सादी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में न सिर्फ उर्वशी बिना मेकअप नजर आ रही हैं, बल्कि साथ ही साथ एकदम देसी अंदाज में साड़ी पहने दिख रही हैं। तस्वीर को देखकर लग रहा है कि ये उनकी किसी फिल्म या एड प्रोजेक्ट के शूट की फोटो है। फोटो थोड़ी ब्लर भी है, जिसमें उर्वशी छत के किनारे दीवार के पास खड़ी दिख रही हैं।

उर्वशी ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मौत से पहले भी एक और मौत होती है, देखो जरा अपनी मोहब्बत से दूर होकर।’ सोशल मीडिया पर न सिर्फ उर्वशी की तस्वीर बल्कि कैप्शन की भी चर्चा हो रही है। ट्रोल्स उर्वशी के पोस्ट पर ऋषभ पंत का नाम लेकर अलग- अलग कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा है- ‘ऋषभ कमेंट कर दो’।

1663242242 rishabh pant and urvashi rautela 1
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘RP बताओ’? अब इस कैप्शन के जरिए उर्वशी ने किसकी तरफ इशारा किया है, ये तो वही बता सकती हैं। लेकिन यूजर्स को तो एक बार फिर से मजे लेने का मौका मिल गया। आपको बता दे, दोनों की अनबन की खबरें लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही है और इसी बीच उर्वशी की मोहब्बत को लेकर नई पोस्ट ने लाइमलाइट लूट ली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।