जब बच्चों की पसंदीदा तोहफा बनकर आ गयी Urfi Javed, एक्ट्रेस को देख ख़ुशी से झूम उठे बच्चें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब बच्चों की पसंदीदा तोहफा बनकर आ गयी Urfi Javed, एक्ट्रेस को देख ख़ुशी से झूम उठे बच्चें

बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल

बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल उर्फी आए दिन पैपराजी के सामने ऐसे कपडे पहन कर आ जाती है जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ जाते हैं। ऐसे में उर्फी ने एक बार फिर से ऐसी हरकत कर दी है जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए हैं। ऐसे में इस बार भी उर्फी ने कुछ ऐसा पहन लिया हैं, जिससे बड़े इम्प्रेस हो ना हो बच्चे जरूर ही इम्प्रेस हो जाएंगे। 
1685444550 347152000 1025903948399647 8755659445454901315 n
दरअसल उर्फी ने एक बार फिर अपने अतरंगी कपड़ो से सबको हैरान कर दिया हैं। जहां इस बार उर्फी बच्चों की फेवरेट सॉफ्ट टॉय बनकर आ गयी हैं। जिसे देखकर अब उर्फी से अपनी नजरें हटाना मुश्किल हो रहा हैं। बता दे की इंटरनेट पर उर्फी के अब इस लेटेस्ट लुक की वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें एक्ट्रेस यलो कलर की शार्ट आउटफिट में नजर आ रही हैं।  इसके साथ ही उन्होंने रंग-बिरंगे सॉफ्ट टॉयज से बनी जैकेट पहनी है। इस तस्वीर में उर्फी अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

इस आउटफिट के साथ उर्फी जावेद पिंक कलर के हाई हील्स पहनें नजर आ रही हैं। वही अब उर्फी के इस लेटेस्ट लुक पर फैंस जमकर कपंमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘खिलौनों की चलती-फिरती दूकान’, तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘उर्फी का पहला आउटफिट जो मुझे बहुत पसंद आया’, वही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया की- ‘उनकी किसी गाँव की गली में भेज दो बच्चे अपने आप बता देंगे नाम ड्रेस का’ वही अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स लगातर मजे लेते दिख रहे है। 
1685444590 328675738 511193881125113 2009924126202054346 n
बता दे की यह पहली बार नहीं है जब उर्फी को उनके कपडे को लेकर ट्रोल किया जा रहा है बल्कि उर्फी जब भी इस तरह के अजीबो-गरीब कपडे पहन कर आती है उन्हें इसी तरह से ट्रोल किया जाता हैं। हालांकि उर्फी खुद कई बार कह चुकी है की उन्हें इस तरह के ट्रॉल्लिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं। वो वही करेंगे जो उन्हें पसंद आएगा। 
1685444604 323801383 5557690080996373 814656638857211831 n
लोग बनाते रहे बातें। लेकिन इस बार ना जाने क्यों उर्फी ने अपनी तस्वीर ही इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी हैं। उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में टीवी से की थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।