टीवी सीरियल अनुपमा आजकल घर घर में मशहूर है, आज के दौर में सीरियल किसी और पहचान का मोहताज नही है आए दिन सीरियल अपनी कहानी को लेकर चर्चाओं में रहता है सीरियल में अनुपमा के किरदार को ही ही नही बल्कि हर किरदार को खूब पसंद किया जाता है।
शो में इन दिनों घर घर में मशहूर होने वाली किंजल बहु उर्फ निधि शाह इन दिनों अपनी लाइफ में अकेले पड़ गई है, और यूं कहे तो किंजल अपनी लाइफ अकेले एंजॉय कर रही है फिलहाल उनकी लाइफ में कोई पार्टनर नही है। बता दे एक्ट्रेस पीछे साल से अकेले है और अपने मनपसंद लड़के के साथ घर बसाना चाहती है।
ब्रेकअप पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए निधि ने बताया निधि 9 सालों से एक एक्टर हरीश के साथ रिलेशनशिप में थी जिसके बाद पिछले साल उनका ब्रेकअप हो गया था। एक्ट्रेस का ब्रेकअप एक अच्छे नोट पर हुआ था, इसी वजह से दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं।
निधि शाह ने अपने ब्रेकअप पर कहा, मैं सिंगल हूं और खुश हूं। हरीश और मैं 9 सलों तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन जैसे बड़े होते हो, तब आपको एहसास होता है कि आप अलग-अलग पर्सनैलिटी हो। इसलिए हमने ब्रेकअप करने का फैसला किया। हमारे बीच कोई कड़वाहट नहीं है। हम एक अच्छे दोस्त हैं।
जिसके बाद उनसे पूछा गया वो अपनी लाइफ में कैसा इंसान चाहती है जिसपर वो बोलती है, मैं ऐसे शख्स की तलाश कर रही हूं, जो इंटेलिजेंट हो, अपने करियर में वेल सेटल्ड हो और समझदार हो। बहुत जरूरी है ऐसे शख्स को ढूंढना, जो आपको समझे। फिलहाल निधि अनुपमा में एक अच्छी बहू बन शो का मेन किरदार है।