9 सालों तक रिलेशनशिप में रही टीवी की इस फेमस बहू ने जब बताया अपने दिल का हाल... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

9 सालों तक रिलेशनशिप में रही टीवी की इस फेमस बहू ने जब बताया अपने दिल का हाल…

टीवी सीरियल अनुपमा आजकल घर घर में मशहूर है, आज के दौर में सीरियल किसी और पहचान का

टीवी सीरियल अनुपमा आजकल घर घर में मशहूर है, आज के दौर में सीरियल किसी और पहचान का मोहताज नही है आए दिन सीरियल अपनी कहानी को लेकर चर्चाओं में रहता है सीरियल में अनुपमा के किरदार को ही ही नही बल्कि हर किरदार को खूब पसंद किया जाता है।
1676113465 312688096 475762387858269 1060470821598748587 n
शो में इन दिनों घर घर में मशहूर होने वाली किंजल बहु उर्फ निधि शाह इन दिनों अपनी लाइफ में अकेले पड़ गई है, और यूं कहे तो किंजल अपनी लाइफ अकेले एंजॉय कर रही है फिलहाल उनकी लाइफ में कोई पार्टनर नही है। बता दे एक्ट्रेस पीछे साल से अकेले है और अपने मनपसंद लड़के के साथ घर बसाना चाहती है।
1676113478 321158690 1219405978743198 3416861039533250391 n
ब्रेकअप पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए निधि ने बताया निधि 9 सालों से एक एक्टर हरीश के साथ रिलेशनशिप में थी जिसके बाद पिछले साल उनका ब्रेकअप हो गया था। एक्ट्रेस का ब्रेकअप एक अच्छे नोट पर हुआ था, इसी वजह से दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं।
1676113491 311736165 408401834834853 323045740914640853 n
निधि शाह ने अपने ब्रेकअप पर कहा, मैं सिंगल हूं और खुश हूं। हरीश और मैं 9 सलों तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन जैसे बड़े होते हो, तब आपको एहसास होता है कि आप अलग-अलग पर्सनैलिटी हो। इसलिए हमने ब्रेकअप करने का फैसला किया। हमारे बीच कोई कड़वाहट नहीं है। हम एक अच्छे दोस्त हैं।
1676113527 328333476 901022160940133 7655179714100443530 n
जिसके बाद उनसे पूछा गया वो अपनी लाइफ में कैसा इंसान चाहती है जिसपर वो बोलती है, मैं ऐसे शख्स की तलाश कर रही हूं, जो इंटेलिजेंट हो, अपने करियर में वेल सेटल्ड हो और समझदार हो। बहुत जरूरी है ऐसे शख्स को ढूंढना, जो आपको समझे। फिलहाल निधि अनुपमा में एक अच्छी बहू बन शो का मेन किरदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।