जब यूजर ने Aishwarya Rai और बेटी Aaradhya को लेकर कह दी ये बात, जवाब में ABHISHEK ने दिया ये जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब यूजर ने Aishwarya Rai और बेटी Aaradhya को लेकर कह दी ये बात, जवाब में ABHISHEK ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली ऐश्वर्या राय भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर दिखाई दे रही

बॉलीवुड की  डीवा कही जाने वाली ऐश्वर्या राय भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर दिखाई दे रही हैं। लेकिन एक्ट्रेस बी-टाउन की पार्टीज में जमकर शिरकत करती हुई देखी जाती हैं। जहां एक्ट्रेस अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ कम अपनी बेटी आराध्या के साथ ही ज्यादा नजर आती हैं। ऐसे में बीते दिन मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेट में ऐश्वर्या अपनी बेटी आरध्या के साथ शिरकत करती हुई  देखी गयी हैं। लेकिन इस इवेंट में अभिषेक ने अपनी मौजूगदी नहीं देकर भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं। 
1680436373 51125100 309892446379755 3405600136997587142 n
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में ऐश्वर्या बच्चन ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। वह डार्क ग्रीन कलर के शरारा सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं. वहीं, उनकी बेटी आराध्या बच्चन बेबी पिंक कलर के अनारकली सूट में बेहद क्यूट लगीं। वही अब इंटरनेट पर दोनों मां-बेटी का ये लुक जमकर वायरल हो रहा हैं। 
साथ ही अब दोनों की तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जहां ऐश्वर्या के एक फैन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ऐश्वर्या और आरध्या की पिक्चर शेयर करते हुए लिखा है की- ‘मेरे फेवरेट लोग’ वही यूजर ने अपने इस पोस्ट में अभिषेक बच्चन को भी टैग किया हैं। जहां अभिषेक इस ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए भी नजर आए हैं। जहां अभिषेक यह कमेंट करते हुए दिखे है की- ‘मेरे भी’ . वही अब एक्टर के इस कमेंट को खूब पसंद भी किया जा रहा हैं। 
1680436405 tweet
1680436423 52717201 784344321932536 6819403970875279954 n
1680436432 abhishek rply
बता दे की अम्बानी परिवार के इस फंक्शन में बी-टाउन के कई सितारें इसमें शिरकत करते हुए देखे गए है। जिनमे शाहरुख़ खान, सलमान खान , सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट, मनीष मल्होत्रा, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस सहित कई बॉलीवुड स्टार्स इस पार्टी में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाते हुए दिखाई दिए हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।