जब रानी मुखर्जी के सामने आई थी सैफ-करीना के रिश्तें की सच्चाई, तब एक्ट्रेस ने कह दी थी ऐसी बात! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब रानी मुखर्जी के सामने आई थी सैफ-करीना के रिश्तें की सच्चाई, तब एक्ट्रेस ने कह दी थी ऐसी बात!

बॉलीवुड के दो फेवरेट कपल कहे जाने वाले सैफ अली खान और करीना कपूर आज भी कई लोगों

बॉलीवुड के दो फेवरेट कपल कहे जाने वाले सैफ अली खान और करीना कपूर आज भी कई लोगों के फेवरेट कपल के लिस्ट में आते हैं। भले ही दोनों के उम्र में काफी अंतर हैं लेकिन दोनों की जोड़ी आज भी परफेक्ट जोड़ी कही जाती हैं। हालंकि दोनों का प्यार से  लेकर शादी तक का सफर इतना आसान नहीं रहा था। दोनों को एक होने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे। 
Did you know that Kareena Kapoor Khan was warned against marrying Saif Ali  Khan ? | Hindi Movie News - Times of India
वही दोनों के रिश्तों का आज एक इंट्रेस्टिंग किस्सा हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। जहां अचानक जब दोनों के रिश्तों की सच्चाई बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के सामने आ गयी। वही दोनों के रिश्तों पर रानी ने काफी अजीबो-गरीब रिएक्शन दिए थे। जहां रानी ने रिश्तों के सच्चाई जानते ही एक्ट्रेस ने सैफ अली खान को एक बेहद ख़ास सलाह दी थी। 
Saif Ali Khan - News, Videos & Saif Ali Khan Photos - Vogue India
जहां रानी ने उस वक़्त सैफ से कहा था की तुम करीना को ठीक वैसे ही ट्रीट करना जैसे कि तुम किसी लड़के के साथ हो। असल में रानी का इंटेशन यही था कि सैफ, करीना को कमतर ना आंकें और बराबरी का दर्जा दें। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रानी ने करीना को भी यह बता दिया था कि उन्होंने सैफ को ऐसी सलाह दी है। 
1665646701 saif rani
हालांकि सैफ और करीना की रिश्तों की मिसाल आज भी बॉलीवुड में दी जाती हैं। दोनों ने अपने मैरेड लाइफ को काफी अच्छे से संभाला हैं। और अब तक दोनों के रिश्तों को लेकर कोई कंट्रोवर्सी भी सामने नहीं आए हैं। 
Taimur to become big brother: Actors Kareena and Saif expecting second  child | The News Minute
वही करीना और सैफ अब अपने मैरेड लाइफ के साथ-साथ पेरेंट्स लाइफ भी काफी एन्जॉय कर रहे हैं। जहां करीना और सैफ दो बच्चों तैमूर और जहांगीर के पेरेंट्स हैं। और दोनों अपना हैप्पी मैरेड लाइफ खूब एन्जॉय कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।