बॉलीवुड के दो फेवरेट कपल कहे जाने वाले सैफ अली खान और करीना कपूर आज भी कई लोगों के फेवरेट कपल के लिस्ट में आते हैं। भले ही दोनों के उम्र में काफी अंतर हैं लेकिन दोनों की जोड़ी आज भी परफेक्ट जोड़ी कही जाती हैं। हालंकि दोनों का प्यार से लेकर शादी तक का सफर इतना आसान नहीं रहा था। दोनों को एक होने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे।
वही दोनों के रिश्तों का आज एक इंट्रेस्टिंग किस्सा हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। जहां अचानक जब दोनों के रिश्तों की सच्चाई बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के सामने आ गयी। वही दोनों के रिश्तों पर रानी ने काफी अजीबो-गरीब रिएक्शन दिए थे। जहां रानी ने रिश्तों के सच्चाई जानते ही एक्ट्रेस ने सैफ अली खान को एक बेहद ख़ास सलाह दी थी।
जहां रानी ने उस वक़्त सैफ से कहा था की तुम करीना को ठीक वैसे ही ट्रीट करना जैसे कि तुम किसी लड़के के साथ हो। असल में रानी का इंटेशन यही था कि सैफ, करीना को कमतर ना आंकें और बराबरी का दर्जा दें। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रानी ने करीना को भी यह बता दिया था कि उन्होंने सैफ को ऐसी सलाह दी है।
हालांकि सैफ और करीना की रिश्तों की मिसाल आज भी बॉलीवुड में दी जाती हैं। दोनों ने अपने मैरेड लाइफ को काफी अच्छे से संभाला हैं। और अब तक दोनों के रिश्तों को लेकर कोई कंट्रोवर्सी भी सामने नहीं आए हैं।
वही करीना और सैफ अब अपने मैरेड लाइफ के साथ-साथ पेरेंट्स लाइफ भी काफी एन्जॉय कर रहे हैं। जहां करीना और सैफ दो बच्चों तैमूर और जहांगीर के पेरेंट्स हैं। और दोनों अपना हैप्पी मैरेड लाइफ खूब एन्जॉय कर रहे हैं।