जब फैंस ने उर्फी जावेद से कर दी ऐसी डिमांड, एक्ट्रेस ने कर दी पैसों की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब फैंस ने उर्फी जावेद से कर दी ऐसी डिमांड, एक्ट्रेस ने कर दी पैसों की मांग

फेमस डिज़ाइनर उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं।दरअसल उर्फी को देखते ही फैंस उनसे

छोटे परदे की फेमस डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं। दरअसल उर्फी अकसर अपने अतरंगी  कपड़ों को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। आए दिन उर्फी पैपराजी के कैमरों में स्पॉट होती रहती हैं। जहां वो अपने फैंस को हर हार अपने नए लुक और डिफरेंट ड्रेस से इम्प्रेस करती रहती हैं। वही उर्फी अपने फैंस के साथ भी काफी इंटरैक्ट करती रहती हैं। लेकिन इस बार उर्फी ने अपने फैंस की डिमांड सुन कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसके सुन हर कोई आश्चर्य रह गया। 
1663825538 279512516 167902202278122 888039946065061110 n
दरअसल उर्फी को देखते ही फैंस उनसे सेल्फी लेने की डिमांड करने लगते हैं। कुछ ऐसा ही उर्फी के साथ एयरपोर्ट पर देखने को मिला। जहां एक्ट्रेस को देखते ही लोग सेल्फी लेने के लिए आ गए। ऐसे में उर्फी ने जो रिएक्शन दिया वो काफी मजेदार है। उर्फी जावेद बार-बार सेल्फी लेने की जिद कर रहे फैंस से कहती हैं कि वो पहली सेल्फी फ्री में देती हैं और दूसरे सेल्फी के लिए चार्ज करती हैं। यह सुनते ही उनका फैन पीछे हट गया। 

इस दौरान उर्फी पर्पल कलर के ब्रालेट टॉप और ट्राउजर्स में काफी प्यारी लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को हाई हील्स के साथ पूरा किया था। इसके साथ ही उर्फी ने अपने इस लुक को न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ टीम अप किया।वही उर्फी के कपड़ो के साथ एक्सपेरिमेंट करना बा हर किसी को काफी पसंद आने लगा हैं। और अब उर्फी के फैंस भी उनके नए लुक को देखने लिए काफी एक्ससिटेड रहते हैं।  

1663825590 latest (3)
वही उर्फी का अब ये वीडियो सोशल  मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जहां उर्फी के फैंस उर्फी की जमकर आलोचना करते हुए दिख रहे हैं। वही सोशल मीडिया पर उर्फी की तस्वीर और वीडियो जमकर वायरल होती रहती हैं। 
1663825627 278023060 1349692912194988 8927230747967622075 n
साथ ही उर्फी के फोटो अपलोड करते के साथ ही एक्ट्रेस की फोटोज ट्रेंड लगने लगती है।और जमकर लाइक और कमेंट भी आते रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।