जब अचानक Adipurush देखने थिएटर में पहुंच गया बंदर, हनुमान जी के लिए छोड़ी गई थी एक सीट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब अचानक Adipurush देखने थिएटर में पहुंच गया बंदर, हनुमान जी के लिए छोड़ी गई थी एक सीट

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष आखिरकार अब दर्शकों के सामने आ चुकी हैं। फिल्म के देखने

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष आखिरकार अब दर्शकों के सामने आ चुकी हैं। फिल्म के देखने पहले दिन ही भारी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं। साथ ही फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं। बता दे की फिल्म रिलीज से पहले ही यह अनाउंसमेंट की गयी थी की आदिपुरुष के हर थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए छोड़ी जाएगी। ऐसे में इस दौरान थिएटर में कुछ ऐसा हो गया जिसे देख सबकी आंखे फटी की फटी रह गयी। 
1686896469 309489664 121910563976942 2961716239204542793 n
दरअसल फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने यह बात कही थी की- जहां भी रामायण का पाठ होता तो वहां हनुमान जी जरूर आते है। इसके बाद उन्होंने सभी थिएटर मालिकों से निवेदन किया था कि वे एक सीट हनुमान जी के नाम पर खाली छोड़ दें। इसके बाद अब फिल्म रिलीज होने के बाद कई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिनमें देखने को मिल रहा है। थिएटर्स में खाली पर हनुमान जी की फोटो रखी गई है। इसके साथ ही एक वीडियो तो चर्चा का विषय बन गया है। एक थिएटर में सच में बंदर को देखा गया है। लोगों का मानना है कि बंदर के रूप में हनुमान जी फिल्म को देखने पहुंचे थे।

1686896519 adipurush hanuman seat (1)
वही अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बता दे की पहले ही दिन फिल्म बम्पर कमाई करती दिख रही हैं। जहां फिल्म के शुरूआती रुझान देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म आदिपुरुष कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। जिनमे पठान और केजीएफ 2 जैसी मूवीज शामिल हैं। 
1686896489 1686818937648ad0798cf31
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे पर प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। 
1686896506 183119
दर्शकों का बेशुमार प्यार इस फिल्म को इस साल ही हिट मूवी की लिस्ट में भी शामिल कर सकता हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि आदिपुरुष को लोग कितना प्यार देते है और ये मूवी कैसा परफॉर्म करती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।