जब एक्टिंग से टूटा भरोसा, Yami Gautam ने कहा – अब करूंगी खेती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब एक्टिंग से टूटा भरोसा, Yami Gautam ने कहा – अब करूंगी खेती

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की कमबैक स्टोरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने करियर के संघर्षों को लेकर खुलासा किया कि एक समय ऐसा आया था जब उन्होंने इंडस्ट्री छोड़कर गांव लौटने का फैसला कर लिया था। उन्हें अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और आत्मविश्वास पूरी तरह टूट चुका था। लेकिन फिल्म ‘बाला’ और ‘उरी’ ने उनकी किस्मत बदल दी और यामी ने इंडस्ट्री में दमदार वापसी की।

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि अपनी सादगी और दमदार एक्टिंग (Acting) के लिए भी जानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा आया था जब यामी (Yami) ने बॉलीवुड छोड़कर गांव लौटने और खेती करने का फैसला कर लिया था? जी हां, यह सच है! यामी गौतम (Yami Gautam) के करियर का वो मुश्किल दौर, जब उन्हें अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे, आत्मविश्वास टूट चुका था और उन्होंने अपने बैग्स तक पैक कर लिए थे। कैसे फिल्म ‘बाला’(Bala) और ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’(URI-The Surgical Strike) ने उनके करियर को फिर से उड़ान दी? कैसे यामी बनीं एक बार फिर दर्शकों की फेवरेट? जानिए इस संघर्ष से भरी प्रेरणादायक कहानी को विस्तार से।

शुरुआती संघर्ष और करियर का मोड़

यामी गौतम बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी सादगी, नैचुरल एक्टिंग और मेहनत से लाखों दिलों में खास जगह बनाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब यामी ने बॉलीवुड छोड़ने तक का मन बना लिया था? यामी ने बॉलीवुड में कदम रखा था साल 2012 में फिल्म ‘विक्की डोनर’ से, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। सभी सोचने लगे थे कि यामी बॉलीवुड की अगली बड़ी स्टार बनेंगी। लेकिन इसके बाद का सफर इतना आसान नहीं था। यामी को अच्छे रोल नहीं मिले और उन्हें अक्सर ऐसे किरदार दिए गए जो केवल “हिरोइन दिखाने” के लिए थे। इस दौर में उन्हें कई बार अनदेखा किया गया, रिप्लेस किया गया और उनके काम को कमतर आंका गया।

हार मानने के कगार पर

हाल ही में एक इंटरव्यू में यामी ने बताया कि उस वक्त उनका आत्मविश्वास टूट चुका था। वे सोचने लगी थीं कि क्या उन्होंने गलत करियर चुना। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने परिवार से कहा कि अब उन्हें लगता है उन्होंने जो करना था वो कर लिया। वे या तो सही रोल चुनेंगी या फिर अपने गांव वापस जाकर खेती करेंगी। यामी ने अपने बैग्स भी पैक कर लिए थे।

वापसी और सफलता की नई कहानी

लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया। फिल्म ‘बाला’ में एक दमदार किरदार ने उनके करियर को फिर से चमकाया। इसके बाद फिल्म ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ में उनके किरदार ने उन्हें बॉलीवुड की मेनलाइन में ला खड़ा किया। उनका प्रसिद्ध डायलॉग “How’s the Josh?” आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है।

Kushal Tandon ने Shivangi Joshi से तोड़ा रिश्ता, फिर Social Media से मिटा दिए सबूत

Yami Gautam

यामी का आज का दौर

आज यामी गौतम क्वालिटी स्क्रिप्ट्स और चुनौतीपूर्ण रोल्स पर ध्यान देती हैं। हाल ही में उन्हें OTT फिल्म ‘धूमधाम’ में देखा गया, जहां उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई। उनकी कहानी साबित करती है कि डेडिकेशन, आत्मविश्वास और सही फैसलों से कोई भी अपनी मंजिल पा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।