जब फिल्म 'गैसलाइट' के सेट पर Sara Ali Khan को हुआ किसी के होने का डर, महल में सुनीं अजीबो-गरीब आवाजें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब फिल्म ‘गैसलाइट’ के सेट पर Sara Ali Khan को हुआ किसी के होने का डर, महल में सुनीं अजीबो-गरीब आवाजें

बॉलीवुड में हर जॉनर की फ़िल्में बनती हैं। कुछ रोमांटिक होती है, कुछ थ्रिलर, एक्शन,ड्रामा तो कुछ हॉरर

बॉलीवुड में हर जॉनर की फ़िल्में बनती हैं। कुछ रोमांटिक होती है, कुछ थ्रिलर, एक्शन,ड्रामा तो कुछ हॉरर जॉनर की भी फिल्में बनाई जाती हैं। अब ये दर्शकके ऊपर निर्भर करता है की वो किस तरह की फ़िल्में देखना पसंद करता हैं। कुछ फ़िल्में काल्पनिक होती है तो वही कुछ फिल्में सच्ची घटना पर आधारित भी होती हैं। वही अधिकांश दर्शक को हॉरर फ़िल्में खूब पसंद आती हैं। अब फिल्मों में भूतो से सामना करना और उनसे पीछा छुड़ाना तो आसान है। लेकिन सोचिए अगर रियल लाइफ में ऐसा हो जाए फिर कैसा ही फील होगा। 
1679990226 338446661 187234144065768 7897060576423756485 n
दरअसल इस तरह की बातें हम इसलिए कर रहे हैं क्यों की बॉलीवुड की बबली लाखों दिलों की धड़कन कही जाने वाली सारा अली खान को कुछ ऐसा ही आभास हुआ है। जसी सुनने के बाद आपके भी रंगते खड़े हो जाएंगे।फिल्म गैसलाइट के सेट पर भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 
1679990051 336516317 976206479966714 7739953194963508998 n
यह बात हम नहीं कर रहे, बल्कि सारा अली खान ने खुद इस बात का खुलासा चित्रांगदा सिंह से किया। सारा अली खान बहुत जल्द चित्रांगदा सिंह के साथ फिल्म गैसलाइट में नजर आने वाली हैं। हाल ही में चित्रांगदा सिंह ने इस बात का खुलासा किया है कि सारा अली खान को फिल्म के सेट पर एक परेशान करने वाले अनुभव का एहसास हुआ था। 

चित्रांगदा ने बताया कि जब फिल्म के सभी लोग और क्रूमेंबर वांकानेर महल में शूटिंग के मजे ले रहे थे, तभी वक्त महल में कुछ गड़बड़ थी। दरअसल शूटिंग सेट से सारा का होटल दूरी पर था, इसलिए उन्होंने होटल से महल तक आने वाला समय बचाने के लिए महल में ही रहने का फैसला किया, उस दौरान उनको जो भी अनुभव हुए उसे भूल पाना आसान नहीं है।
1679990095 338178327 780549960260143 3663929465296983119 n
इस घटना के बारे में चित्रांगदा सिंह ने बताया कि सारा ने महल में आवाजें सुनीं। जब वह बाथरूम गईं तो उनको लगा कि कोई हवा के झोंके की तरह गुजर रहा  है। इस घटना के बाद सारा केवल एक रात वहां रुकीं और पता चल गया कि वह महल थोड़ा प्रेतबाधित था। इस वजह से वह फिर महल में लौट आईं। उन्होंने कहा हमें नहीं पता था कि वह पैरानॉर्मल था या नहीं।
1679990106 331648303 762445428822852 5425146921435658526 n
गैसलाइट फिल्म की बात करें तो इसमें सारा अली के अलावा चित्रांगदा सिंह, विक्रांत मैसी, अक्षय ओबेरॉय और राहुल देव हैं। यह फिल्म पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित है और 31 मार्च 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 
1679990124 337920492 949066256220425 6783366163061886698 n
फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म परदे पर क्या कमाल दिखाती है ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।