कश्मीर की वादियों में Sara Ali Khan ने बकरी और बच्चों पर बरसाया प्यार, देखें ये खूबसूरत तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर की वादियों में Sara Ali Khan ने बकरी और बच्चों पर बरसाया प्यार, देखें ये खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों कश्मीर में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों काम से वक्त निकालकर कश्मीर की वादियों में छुट्टियां मना रही हैं। सारा को जब भी फिल्मों से टाइम मिलता है तो वो ऐसे ही भारत दर्शन के लिए निकल जाती है। सोशल मीडिया पर अदाकारा की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें सारा की सादगी ने एक फिर फैंस का दिल जीत लिया है। सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के साथ इसके जरिए जुड़ी भी रहती हैं। 
1689852004 361580032 671490634365153 8951481890727594996 n
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी सोनमर्ग वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में सारा नदी के किनारे एक चट्टान की चोटी पर आराम से लेटे हुए देखा जा सकता है। इस फोटो में एक्ट्रेस ने फेस पर अपना हाथ रखा हुआ है। तो किसी में वो बकरी के बच्चे को प्यार से निहार रही है, तो कभी चाय का मजा ले रही है। आखिरी फोटो में सारा बच्चों के साथ पोज देती दिखाई रही हैं।
1689852052 361397252 1224159434945563 4222244627439587055 n
1689852019 361159111 634064208699381 3055478473313992623 n
अपनी इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए 27 साल की सारा ने कैप्शन में लिखा, “जब आत्मा संतुष्ट हो और हैमस्ट्रिंग में दर्द हो…बकरी से फिर बच्चों से की दोस्ती…और फिर हमने वह चाय पी जो मुझे बहुत पसंद है।” इन तस्वीरों में सारा कलरफुल जैकेट और ब्लैक लेगिंग्स के साथ स्टाइलिश सनग्लास के साथ काफी क्यूट लगी रही हैं। सारा की तस्वीरों पर उनके चाहने वाले दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।
1689851929 screenshot 2
1689851942 screenshot 3
एक फैन ने कॉमेंट कर लिखा, “देखें और आप।” एक दूसरे फैन ने लिखा, “सारा के लिए लव बटन।” एक अन्य कमेंट में लिखा, “कश्मीर और सारा की एक अलग प्रेम कहानी है।” बता दें कि  सारा अली खान ने 20 जुलाई को अमरनाथ यात्रा की। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है जिसमें वो सुरक्षाकर्मियों के साथ सीढ़ियों से उतरती दिखाई दे रही हैं। सारा पिछले कुछ वक्त से लगातार मंदियों की यात्रा कर रही हैं।
1689852036 361403923 1535983613879448 5291931240127027549 n
1689852196 cats
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आई थीं। इसमें उनकी और विक्की कौशल की जोड़ी पहली बार फिल्मी पर्दे पर साथ देखने को मिली। वहीं, अब सारा के पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं जिसमें पीरियड ड्रामा फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और अनुराग बसु की मूवी ‘मेट्रो इन डिनो’ के अलावा ‘मर्डर मुबारक’ शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।