बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों काम से वक्त निकालकर कश्मीर की वादियों में छुट्टियां मना रही हैं। सारा को जब भी फिल्मों से टाइम मिलता है तो वो ऐसे ही भारत दर्शन के लिए निकल जाती है। सोशल मीडिया पर अदाकारा की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें सारा की सादगी ने एक फिर फैंस का दिल जीत लिया है। सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के साथ इसके जरिए जुड़ी भी रहती हैं।
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी सोनमर्ग वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में सारा नदी के किनारे एक चट्टान की चोटी पर आराम से लेटे हुए देखा जा सकता है। इस फोटो में एक्ट्रेस ने फेस पर अपना हाथ रखा हुआ है। तो किसी में वो बकरी के बच्चे को प्यार से निहार रही है, तो कभी चाय का मजा ले रही है। आखिरी फोटो में सारा बच्चों के साथ पोज देती दिखाई रही हैं।
अपनी इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए 27 साल की सारा ने कैप्शन में लिखा, “जब आत्मा संतुष्ट हो और हैमस्ट्रिंग में दर्द हो…बकरी से फिर बच्चों से की दोस्ती…और फिर हमने वह चाय पी जो मुझे बहुत पसंद है।” इन तस्वीरों में सारा कलरफुल जैकेट और ब्लैक लेगिंग्स के साथ स्टाइलिश सनग्लास के साथ काफी क्यूट लगी रही हैं। सारा की तस्वीरों पर उनके चाहने वाले दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।
एक फैन ने कॉमेंट कर लिखा, “देखें और आप।” एक दूसरे फैन ने लिखा, “सारा के लिए लव बटन।” एक अन्य कमेंट में लिखा, “कश्मीर और सारा की एक अलग प्रेम कहानी है।” बता दें कि सारा अली खान ने 20 जुलाई को अमरनाथ यात्रा की। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है जिसमें वो सुरक्षाकर्मियों के साथ सीढ़ियों से उतरती दिखाई दे रही हैं। सारा पिछले कुछ वक्त से लगातार मंदियों की यात्रा कर रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आई थीं। इसमें उनकी और विक्की कौशल की जोड़ी पहली बार फिल्मी पर्दे पर साथ देखने को मिली। वहीं, अब सारा के पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं जिसमें पीरियड ड्रामा फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और अनुराग बसु की मूवी ‘मेट्रो इन डिनो’ के अलावा ‘मर्डर मुबारक’ शामिल है।