जब Salman ने गुस्से में ठोंक दी थी Aishwarya की गाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब Salman ने गुस्से में ठोंक दी थी Aishwarya की गाड़ी

HD wallpaper salman khan bhaijaan actor hero thumbnail 001

बिग बॉस के घर में अक्सर सलमान खान का गुस्सा देखने को मिलता है।

2c2d5e0b0669f3cea5442d747a111d4b

एक जमाना था जब सलमान खान के इसी गुस्से ने ऐश्वर्या राय का जीना हराम कर दिया था। ऐसा भी कहा जाता है कि उनका यही गुस्सा दोनों के ब्रेकअप का वजह बना था।

article 2023410816482360503000

एक बार तो सलमान खान को इतना गुस्सा आया था कि उन्होंने ऐश्वर्या राय की कार ही ठोंक दी थी। इस दौरान सलमान खान ने शाहरुख खान से भी पंगा लेने में देरी नहीं की थी।

shahrukhkhan21684846299

दरअसल, रानी मुखर्जी से पहले फिल्म “चलते-चलते” में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी देखने को मिलने वाली थी।

shah rukh aishwarya josh m

ऐश्वर्या राय ने शाहरुख खान संग फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। हालांकि, एक दिन सलमान खान फिल्म के सेट पर जा पहुंचे।

hpsefullsize2212907194f6de

हैरानी की बात तो ये है कि फिल्म के सेट पर जाने से पहले सलमान खान ने ऐश्वर्या राय की कार को टक्कर मारी, जिसके बाद जैसे तैसे ऐश्वर्या रॉय अपनी फिल्म के सेट पर पहुंचीं।

Salman Khan Tiger 3

मगर तब तक सलमान खान ने उनका पीछा किया और खुद सलमान खान “चलते-चलते” के सेट पर जा पहुंचे।

compressedb9e200265cd869c567c311de0d1a97ff

जहां पहुंचकर सलमान खान ने सेट पर करीब 5 घंटे हंगामा मचाया। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने ऐश्वर्या राय पर हाथ तक उठा दिया था।

shahrukh khan aishwarya rai bachchan romance ae dil hai mushkil 13 1471033045

क्योंकि सलमान खान को लगता था कि ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान करीब आ रहे हैं। सलमान खान जैलेसी के शिकार थे।

Shahrukh Khan Salman Khan 2

ऐसे में शाहरुख खान ने मामले को शांत करवाने की कोशिश की थी। सलमान खान के इस गुस्से की वजह से ऐश्वर्या राय के हाथ से “चलते-चलते” निकल गई।

2c2d5e0b0669f3cea5442d747a111d4b

इतना ही नहीं सलमान खान के कहने पर शाहरुख खान ने ऐश्वर्या राय को उस जमाने में लगभग 5 फिल्मों से बाहर निकलवा दिया था।

hq720

सालों बाद एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने ये बात कबूल किया था कि उन्होंने ऐश्वर्या राय से माफी भी मांगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।