जब करीना कपूर के खानदान को लेकर सैफ अली खान ने कह दी थी ये बड़ी बात,सुनकर हो जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब करीना कपूर के खानदान को लेकर सैफ अली खान ने कह दी थी ये बड़ी बात,सुनकर हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड की मोस्ट एडॉरबल कपल सैफ अली खान और करीना कपूर 2012 में हमेशा के लिए एक दूसरे

बॉलीवुड की मोस्ट एडॉरबल कपल  सैफ अली खान और करीना कपूर 2012 में हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए थे और दोनों शादी के बंधन में बांध गए थे। और ये एक बिग फैट इंडियन वेडिंग थी जिसमें करोड़ों रुपए खर्च हुए थे।  वही  इस शादी के चर्चे आज भी खूब होते हैं, क्योंकि ये कपल बॉलीवुड का सबसे चहेता कपल है। लेकिन द कपिल शर्मा शो में पहुंचे सैफ अली खान ने अपनी शादी को लेकर कुछ ऐसी बात कह डाली थी कि सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।  
1651229452 4473 husband hotter than ever kareena kapoor cheers for saif ali khan sharing his look from vikram vedha
सैफ अली खान ने किया बड़ा खुलासा 
दरसल द कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सैफ अली खान,जैकलीन फर्नांडीस और यामी गौतम के साथ पहुंचे थे। उस वक्त यामी गौतम की शादी को लेकर जो बात शुरु हुई।और फिर ये बात जा पहुंचीं बिग फैट इंडियन वेडिंग के मुद्दे तक। यानी सैफ और करीना के शादी पर। जहां उस वक्त सैफ अली खान ने बताया कि वो और करीना दोनों ही चाहते थे कि उनकी शादी में केवल परिवार के ही लोग हो।  और वो शादी पर ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते थे। लेकिन कपूर खानदान ही 200 लोगों का है लिहाजा उन्हें न चाहते हुए खर्चा करना ही पड़ा। वही ये बात सुनते ही वहां मौजूद हर शख्स ठहाके मारकर हंसने लगा।  
1651229472 kareena kapoor wedding sharara
ज्यादा बच्चे से डरते हैं सैफ 
1651229492 kareena taimur saif d
वहीं सैफ अली खान बस यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने ये भी बताया कि उनके 4 बच्चे हैं और उन्हें इस बात से बहुत डर लगता है। दरसअल सैफ अली खान ने बताया कि जिस तरह से शादियों के खर्चे बहुत बढ़ रहे हैं। तो उन्हें काफी डर लगता है क्योंकि उनके 4-4 बच्चे हैं (सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, तैमूर और जेह) .खैर, सैफ अली खान कितने मजाकिया हैं ये तो हम अच्छे से जानते हैं फिर चाहे बात खुद की ही क्यों ना हो। खुद को लेकर भी मजाक करने में सैफ पीछे नहीं रहते।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।