जब Sania Mirza से मिले रैपर MC Stan, टेनिस प्लेयर ने गले लगाकर किया वेलकम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब Sania Mirza से मिले रैपर MC Stan, टेनिस प्लेयर ने गले लगाकर किया वेलकम

बिग बॉस 16 के विजेता बने एमसी स्टैन आज दुनियाभर में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। रैपर विजेता

बिग बॉस 16 के विजेता बने एमसी स्टैन आज दुनियाभर में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। रैपर विजेता बनने के बाद से दुनियाभर में छाए हुए हैं। दरअसल एमसी स्टैन के लाखों तादाद में फैन फोल्लोविंग हैं। ऐसे में शो से बाहर आने के बाद एमसी लगातर इंटरव्यूज दे रहे हैं। लेकिन अब एमसी स्टैन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। इस बार एमसी भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के साथ मुलाकात करते हुए नजर आए हैं। जिसकी चर्चाए अब सोशल मीडिया पर काफी तेज हो गयी हैं। 
1678015101 241522144 451203299391471 1568227267883233429 n
दरअसल इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने टेनिस से सन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में आज हैदराबाद में टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के फेयरवेल के लिए आखिरी मैच रखा गया। जहां बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन भी पहुंचे थे। एमसी स्टेन ने टेनिस ग्राउंड पर जाकर सानिया मिर्जा से मुलाकात की। सानिया मिर्जा ने खुद उन्हें यहां देखकर गले लगाकर वेलकम किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। 
1678015116 mc stan6
वही अब सानिया और एमसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। साथ ही फैंस अब इसपर खूब प्यार बरसाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बता दे की एमसी स्टैन और सानिया मिर्जा इस दौरान जिगरे दोस्त की तरह एक दूसरे से मिलते हुए नजर आए थे। बता दे की इससे पहले भी फराह खान के घर हुई बिग बॉस पार्टी में बिग बॉस 16 के सभी कंटेस्टेंट के साथ-साथ सानिया मिर्जा भी नजर आई थी। 
1678015130 mc stan9 (1)
वही घर से बाहर आने के बाद एमसी स्टैन भी अब लगातार मीडिया के साथ इंटरव्यू और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं। 
1678015165 330239395 1749705152193782 9220693924595539510 n
बता दे की घर में एमसी स्टैन को फैंस का काफी प्यार मिलते हुए देखा गया था। साथ ही स्टैन बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज्यादा वोट पाने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।