जब Priyanka Chopra ने बताई अपने बॉलीवुड छोड़ने की वजह, तो Kangana बोलीं- सब जानते हैं Karan Johar ने उन्हें बैन किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब Priyanka Chopra ने बताई अपने बॉलीवुड छोड़ने की वजह, तो Kangana बोलीं- सब जानते हैं Karan Johar ने उन्हें बैन किया

हाल ही में पहली बार अपने बॉलीवुड से किनारा करने की वजह बताते हुए सामने आई प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड में देसी गर्ल के नाम से फेमस प्रियंका चोपड़ा आज कामयाबी के उस मुकाम पर हैं जहां पहुंचना हर एक एक्टर का सपना होता हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना चुकी पीसी ने पहली बार अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उस वजह का ज़िक्र किया है, जिसने उन्हें बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड में काम करने पर मजबूर किया। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में उन्हें किनारे लगा दिया गया था और उस समय कोई भी उन्हें काम नहीं दे रहा था। प्रियंका के इस बयान पर अब बॉलीवुड की पन्गा क्वीन कंगना रनौत का रिएक्शन भी सामने आया है। 
1679988345 pc2
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर पर प्रियंका के बयान के बाद तथाकथित बॉलीवुड माफिया के खिलाफ अपना एक मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सीधे सीधे प्रियंका चोपड़ा के अमेरिका में जाकर काम करने के लिए फिल्म निर्माता करण जौहर को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि प्रियंका की शाहरुख से दोस्ती की वजह से करण जौहर का उनके साथ झगड़ा हुआ था और यही वजह हैं कि उन्हें बॉलीवुड में किसी से भी काम नहीं मिल पा रहा था। 
‘प्रियंका को भारत छोड़ने पर मजबूर किया गया’
1679988657 e0 a4 951
इतना ही नहीं बल्कि कंगना ने ट्विटर पर एक न्यूज़ आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा, “ये वो बातें हैं जो प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के बारे में बोली हैं, लोगों ने उनके खिलाफ गैंग बना लिया था, उन्हें परेशान किया गया और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से बाहर निकाला गया’. एक सेल्फ मेड वुमन को भारत छोड़ने पर मजबूर किया गया. सब जानते हैं कि करण जौहर ने उन्हें बैन किया था.”
पीसी ने कही ये बात 
1679988381 91655131
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “इंडस्ट्री में मुझे किनारे कर दिया गया था. लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे…मुझे खेल खेलना नहीं आता इसलिए में राजनीति (इंडस्ट्री) से थक गई थी और मैंने कहा कि मुझे अब ब्रेक चाहिए.”
शाहरुख-अमिताभ के दौर का किया ज़िक्र
1679988503 untitled project (6)
कंगना रनौत ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि, “जलन करने वाले, बेहूदा और टॉक्सिक शख्स को फिल्म इंडस्ट्री की संस्कृति और माहौल खराब करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री एबी (अमिताभ बच्चन) या (एसआरके) शाहरुख खान के दौर में कभी भी बाहरी लोगों के लिए विरोधी नहीं रही”
1679988545 kanganaranautpriyanka21603953717
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत ने फिल्म ‘फैशन’ में एक साथ स्क्रीन शेयर की थी। मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को समीक्षकों ने काफी सराहा था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।