जब Indian Idol के स्टेज पर नेहा हुई शर्म सार, जजेस के साथ पूरा सेट रह गया दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब Indian Idol के स्टेज पर नेहा हुई शर्म सार, जजेस के साथ पूरा सेट रह गया दंग

बता दें की जब नेहा शो का 11वां सीजन जज कर रहीं थी जिसके साथ 2 और दिग्गज

बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर नेहा कक्कर के साथ इंडियन आइडल के सेट पर हुई बद्द्तमीज़ी , पूरा सेट रह गया दंग । साथ में खड़े होस्ट आदित्या नारायण भी कुछ न कर सके।  आज हम बात करेंगे टीवी रियलिटी शोज जो हम अपने घरों में में बैठ कर अपने पुरे परिवार के साथ देखते हैं। उनमे से एक काफी चर्चित शो है ‘इंडियन आइडल’ , जो हम आप सभी देख कर बड़े हुए हैं। 1693903225 [image] 5375845

आज नेहा कक्कड़ किसी के सम्मान की मोहताज नहीं है। नेहा कक्कर इस वक़्त बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सिंगर मानी जाती है। साथ ही वो  एक परफॉर्मर भी हैं , वो जगह जगह शोज भी करती हैं। नेहा टीवी का बेहद चर्चित रियलिटी शो इंडियन आइडल की जज भी हैं। ऐसे में एक बार एक कंटेस्टेंट ने फैन मोमेंट में नेहा के साथ कुछ ऐसा कर डाला जिसकी कल्पना भी सिंगर नेहा ने नहीं की होगी.1693903090 [image] 285386

बता दें की जब नेहा शो का 11वां सीजन जज कर रहीं थी जिसके साथ 2 और दिग्गज कलाकार अनु मालिक और विशाल डडलानी भी साथ में जज कर रहे थे  इस घटना से वे भी सख्ते में आ गए थे.बात कुछ यूँ हुई थी की जब एक कंटेस्टेंट ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था तब नेहा कंटेस्टेंट का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेज पर पहुँची ,जिसके बाद कंटेस्टेंट ने उत्साहित हो कर नेहा को अपनी बाँहों में जकड़ लिया जिसके बाद इंडियन आइडल का पूरा सेट सदमें में रह गया और किसी को पता नहीं चल पाया की ये हुआ क्या और इस वाकिये पर कैसे रियेक्ट किया जाये। 1693903109 [image] 1564295

जब बात ज़्यादा बढ़ने लगी तो नेहा ने अपने आप को कंटेस्टेंट से दूर हटाया और दूर जा कर खड़ी हो गयीं। वो समय पुरे सेट के लिए काफी डिस्टर्बिंग था।  नेहा के साथ जजेस भी इस बात से काफी हैरान थे की ये हुआ क्या? इन सब के बाद कंटेस्टेंट काफी शर्मिंदा हुआ दरअसल कंटेस्टेंट का कहना था की उसको खुद नहीं पता चला की उसके अच्छा परफॉर्म करने पर उसको इतनी सब्बाशी मिलेगी और वो नेहा को स्टेज पर देख कर काफी उत्साहित हो गया। हालांकि उसने बाद में क्लेरिफाई भी किया की उसका इस हरकत के पीछे कोई गलत इरादा नहीं था। 1693903126 [image] 2837185

बता दें की आज कल रियलिटी शोज में ये सब आम बात है। आप देख कर बता नहीं सकते की क्या सच है और क्या प्रीप्लांड। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।