टेलीविज़न का सबसे चहिता कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालो से दर्शको को हंसाता आ रहा है। तारक मेहता में काम करने वाला एक एक किरदार देशभर के लोगो में दिलो में एक अलग पहचान रखता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लगभग एक दशक हो चूका है लेकिन परदे पर आज भी इस सीरियल का जादू छाया हुआ है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वैसे तो हर किरदार अपने मज़ाकिया अंदाज़ की वजह से जाना जाता है लेकिन शो की TRP बढ़ाने में कुछ चुनिंदा किरदारों की अहम् भूमिका रही है। “जेठा लाल , चम्पक लाल , दया बेन , तारक मेहता , अय्यरभाई और बबिता जी ” ये वो किरदार है जिन्हे लोग खूब पसंद करते है हालाँकि इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की बाकी किरदार अहम् नहीं है। जी नहीं बल्कि इस शो के एक भी किरदार के बिना तारक मेहता का ये शो चल ही नहीं सकता।
शो से बबिता के रूप में खूब वाहवाही और शोहरत लूटने वाली बबिता जी का पूरा नाम मुन्मुम दत्ता है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। मुनमुन को आये दिन शो में किये गए उनके किरदार बबिता को लेकर लाखो मेसेजस आते है। कुछ अच्छे , कुछ बहुत अच्छे और कुछ जिनसे मुनमुन दत्ता सिर्फ इग्नोर करना पसंद करती है।
लेकिन पिछले दिनों कुछ ऐसा हुआ की मुनमुन के बर्दाश्त की हद हो गयी और उन्होंने ऐसे लोगो की लगा दी क्लास। दरअसल हुआ यूँ की इंस्टाग्राम पर कुछ लोगो ने मुनमुन को बॉडी शमिंग और ऐज शमिंग करते हुए उन्हें बुरा भला बोल दिया जिसके जवाब में मुनमुन ने इंस्टाग्राम पर एक नोट डालते हुए लिखा ” “मुझे आपसे कहीं बेहतर उम्मीदें थीं। लेकिन जो गंदगी आपने मेरे कमेंट सेक्शन में बरसाई है, यहां तक कि जो लोग खुद को ‘पढ़ा लिखा’ कहते है उन लोगों से भी साबित होता है कि हम जिस समाज में महिलाएं हैं, वह आपके एक मज़ाक की कीमत पर लगातार उम्र से शर्मिंदा होती आई है, जिन्हे कभी आप कहते है ये स्लट शेम्ड, मॉम शेम्ड है।.”
मुनमुन यही नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा “आपका मज़ाक किसी को मानसिक टूटने के कगार पर ले जाता है या नहीं, यह आपकी चिंता का विषय नहीं है। लोगों का मनोरंजन करने के 13 साल के बावजूद भी, आप में से किसी को भी मेरी गरिमा को तोड़ने में 13 मिनट का समय नहीं लगा। तो अगली बार जब कोई चिकित्सकीय रूप से उदास हो या अपनी जान लेने के लिए प्रेरित हो, तो रुकें और सोचें कि क्या यह आपके शब्द थे जिसने उस व्यक्ति को किनारे तक पहुँचाया या नहीं”
अपनी भड़ास निकलते हुए मुनमुन ये भी भूल गयी की उन्होंने अपनी पोस्ट में ये तक कह दिया की उन्होंने भारत की बेटी होने पर शर्म आ रही है। हालाँकि बाद में और भी ज्यादा हेट कमैंट्स मिलने की वजह से उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दी थी। आपको बता दे मुनमुन एक बार उसके बाद एक और कंट्रोवर्सिअल कमैंट्स देकर फैंस गयी थी जिसके बाद उन्हें इंस्टाग्राम पर माफ़ी नामा डालना पड़ा था।