जब Mukesh Khanna ने रामायण को लेकर Sonakshi Sinha पर किया ये कमेंट, अब एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब Mukesh Khanna ने रामायण को लेकर Sonakshi Sinha पर किया ये कमेंट, अब एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

रामायण पर कमेंट को लेकर सोनाक्षी सिन्हा का मुकेश खन्ना को करारा जवाब

शक्तिमान मुकेश खन्ना हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं, कई बार वो अपने बयान की वजह से ट्रोल भी होते हैं तो कई बार उनकी तारीफ भी होती है। कुछ समय पहले मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी के भगवान हनुमान से जुड़े सवाल का जवाब केबीसी में नहीं दे पाने पर कमेंट किया था। मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश को लेकर कमेंट कर दिया था. जिसके बारे में सोनाक्षी को पता चला है और उन्होंने मुकेश खन्ना की क्लास लगा दी है।उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करके अपना गुस्सा जाहिर किया है।सोनाक्षी का ये पोस्ट अब खूब वायरल हो रहा है।

image 814241

सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा- मैंने हाल ही में एक आपका एक स्टेटमेंट पढ़ा कि जिसमें आपने कहा था कि ये पिता की गलती है कि मैं रामायण से जुड़े सवाल का जवाब सहीं नहीं दे पाई, इस शो में मैं कई साल पहले गई थी। मैं आपको याद दिला दूं कि मेरे साथ हॉटसीट पर उस समय दो और महिलाएं थीं उन्हें भी इस सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने सिर्फ बार-बार मेरा ही नाम लिया।

शो पर अपनी गलती मानते हुए सोनाक्षी ने कहा- हां मैं उस दिन ब्लैंक थी। ये ह्यूमन टेंडेंसी है कि वो भूल जाता है कि कौन संजीवनी बूटी लेकर आया था लेकिन आप लगता है भगवान राम के माफ कर देने वाली सीख के बारे में भूल गए हैं। अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, वो कैकयी को माफ कर सकते हैं। अगर वो रावण को भी युद्ध के बाद माफ कर सकते हैं तो आप भी इन छोटी चीजों को छोड़ सकते हैं। मुझे आपकी माफी की जरुरत नहीं है।

KBC113

सोनाक्षी ने आगे लिखा- मैं निश्चित रूप से चाहती हूं कि आप भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार उठाना बंद करें, ताकि मैं और मेरा परिवार खबरों में न आएं और आखिर में, अगली बार जब आप मेरे पिता के मुझमें डाले गए संस्कारों के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करें… तो कृपया याद रखें कि यह उन संस्कारों के कारण ही है कि मैंने जो कुछ भी कहा है, वह बहुत सम्मानपूर्वक है, जब आपने मेरी परवरिश के बारे में कुछ अप्रिय बयान देने का फैसला किया था। मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं, धन्यवाद और सादर, सोनाक्षी सिन्हा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।