जब मनीष पॉल की नौकरी चली गई और घर का किराया देने के लिए भी नहीं थे पैसे, तो भी पत्नी ने नहीं छोड़ा साथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब मनीष पॉल की नौकरी चली गई और घर का किराया देने के लिए भी नहीं थे पैसे, तो भी पत्नी ने नहीं छोड़ा साथ

मनीष पॉल अपने हसमुख और मज़ाकिया अंदाज़ के लिए मशहूर है। वही दूसरी तरफ वो इस वक़्त एंटरटेनमेंट

मनीष पॉल अपने हसमुख और मज़ाकिया अंदाज़ के लिए मशहूर है। वही दूसरी तरफ वो इस वक़्त एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे मशहूर एंकर है। कोई भी अवार्ड शो उनके बिना पूरा नहीं होता। हर रियलिटी शो में जान डालना मनीष का ही काम है। उनका गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर हर कोई पसंद करता है। अब मनीष इंडस्ट्री में काफी कामयाबी हासिल कर चुके है, उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो हर कोई जानता है। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ और स्ट्रगलिंग के दिनों के बारें बहुत ही कम लोग जानते हैं। ऐसे में अब खुद मनीष पॉल ने अपनी अब तक की जर्नी को लेकर बात की है और साथ ही अपनी लव स्टोरी का भी ज़िकर किया है। 
1621677821 165607588 516578099735068 2564103726224894353 n
हाल ही में मनीष ने एक इंटरव्यू में अपनी वाइफ की तारीफ कहते हुए कहा कि जब मेरे पास कुछ भी नहीं था, तब मेरी वाइफ संयुक्ता ने मेरा साथ दिया। मेरे घर को संभाला। आपको बता दे, मनीष और संयुक्‍ता बचपन के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों स्‍कूल के दिनों में ही एक- दूसरे के करीब आ गए थे। उनकी शादी साल 2006 में हुई थी। आज मनीष अपनी वाइफ संग हैप्पी हैं। 
1621677836 149990914 2883560791928872 7418071339932819161 n
मनीष पॉल ने बताया है कि जब मैं मुंबई आया था, मेरे पास कुछ नहीं था। मेरा दिन बड़ी मुश्किल से गुजरता था। उस समय में संयुक्ता मेरे साथ थी। संयुक्ता चट्टान की तरह उनके पीछे खड़ी रही और उन्होंने कभी शिकायत नहीं की। जब मैंने संघर्ष किया, संयुक्ता ने मेरा साथ दिया। बाद में, 2006 में, मुझे एक आरजे के तौर फुल टाइम जॉब मिली। जॉब मिलने के बाद हमने शादी करने का प्लान किया। मनीष ने बताया कि शादी के कुछ ही दिनों बाद संयुक्‍ता ने भी टीचर की नौकरी शुरू कर दी। हम दोनों बहुत मुश्किल से मिल पाते थे लेकिन तब भी संयुक्ता ने कभी कुछ नहीं कहा। 
1621677858 167579929 165473815433184 8973237718226581672 n
मनीष पॉल की लाइफ में सबसे बुरा साल 2008 था। जब उनकी नौकरी चली और वो बेरोजगार हो गये थे। पॉल ने आगे बताया है कि जब चीजें धुंधली दिख रही थीं और वो घर का किराया भी नहीं दे सकते थे, तब भी संयुक्ता ने उन्हें उम्मीद नहीं खोने दी। मेरे पास घर का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं थे। लेकिन, संयुक्ता ने सब कुछ संभाल लिया। वो कहती, ‘सबर रखो- तुम्हें जल्द ही एक अच्छी अपॉर्चुनिटी मिलेगी। 
1621677875 152823025 1300265837006755 3094998604191734225 n
मनीष ने स्टोरी में बताया है कि उनकी लाइफ में वो दिन आखिरकार आ ही गया। एक साल बाद उन्हें टीवी में एंकरिंग करने का मौका मिला। यहां से उनकी लाइफ पटरी आ गई। उन्हें कई टीवी रियलिटी शो होस्ट करने का मौका मिला, फिल्मों में काम करने के ऑफर मिलने लगे। मैं एक ऐसी जगह पर हूं जहां मैं, संयुक्ता और अपने बच्चों के लिए समय निकाल सकता हूं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।