साउथ स्टार नागा चैतन्य ने शेयर की डेटिंग लाइफ की मजेदार कहानी, कार में मेकआउट करते... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ स्टार नागा चैतन्य ने शेयर की डेटिंग लाइफ की मजेदार कहानी, कार में मेकआउट करते…

एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने अपने एक बड़े सीक्रेट का खुलासा किया। जिसे जानने के बाद एक्टर

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह
चड्ढा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया
मिल रही है। फिल्म से साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। लाल
सिंह चड्ढा में साउथ स्टार नागा बालाराजू के किरदार में नजर आ रहे हैं। दर्शकों को
उनका किरदार काफी भाया लोगों ने एक्टर की जमकर तारीफ की है। वहीं, एक लेटेस्ट
इंटरव्यू में एक्टर ने अपने एक बड़े सीक्रेट का खुलासा किया। जिसे जानने के बाद
एक्टर फैंस काफी शाक्ड है। एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया है कि एक बार पुलिस ने
उन्हें एक लड़की के साथ कार में पकड़ लिया था।

कार में लड़की साथ पकड़े गए
नागा चैतन्य-

Naga Chaitanya rejected Bollywood films as he was 'insecure' about his  Hindi | Bollywood - Hindustan Times

साउथ स्टार नागा चैतन्य आज
किसी पहचान की मोहताज नहीं। आमिर-करीना की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है। लोगों
का उनका किरदार बालाराजू खूब पसंद आ रहा है। लोग नागा की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
हाल ही में एक मीडिया हाउस से फिल्म के बारे में बात करते हुए नागा चैतन्य ने खुद
से जुड़ा एक बड़ा सीक्रेट शेयर किया है। दरअसल एक्टर इस इंटरव्यू के दौरान अपनी
डेटिंग लाइफ पर बात करते हुए बताया कि
एक बार वो हैदराबाद में गर्लफ्रेंड के साथ
कार में मेकआउट कर रहे थे
तभी उन्हें पुलिस ने
पकड़ लिया
एक्टर की बातें सुनने के बाद होस्ट ने उनसे
पूछा कि क्या ये डरावना था
इस पर उन्होंने जवाब
देते हुए कहा
, ठीक हैये
बताने के लिये एक कहानी है
मैं इसे लेकर अच्छा
महसूस करता हूं
मुझे पता है कि मैं
क्या कर रहा था और मैं पकड़ा गया

शोभिता धूलीपाला संग अफेयर
की खबर-

Is Naga Chaitanya dating Major actress Sobhita Dhulipala after split with  Samantha Ruth Prabhu? | Masala News – India TV

बता दें कि पिछले साल एक्टर
का डिवोर्स हुआ है। साल 2017 में नागा ने साउथ के पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा संग शादी
की थी। हालांकि ये शादी ज्यादा समय के लिए नहीं चल सकी। लेकिन फैंस में दोनों के
लिए अभी भी क्रेज बरकरार है। लाल सिंह चड्ढा एक्टर का नाम तलाक के बाद शोभिता
धूलीपाला संग भी जुड़ रहा है। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो सिर्फ दोनों
एक्टर्स ही बता सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।